All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

12 घंटे कैंपेन, 25 हजार से अधिक ट्वीट; यूजर्स के भारी समर्थन के बाद YouTube ने WION को किया अनब्लॉक

रूस और यूक्रेन युद्ध पर निष्पक्ष रिपोर्ट दिखाने के बावजूद YouTube ने WION को ब्लॉक कर दिया था. इसके बाद चैनल के समर्थन में ट्विटर पर भारी समर्थन देखने को मिला. लगातार 12 घंटे तक यूजर्स ने कैंपेन चलाया. इस दौरान WION के समर्थन में 25 हजार से अधिक ट्वीट किए गए. आखिरकार  YouTube को अपना फैसला वापस लेना पड़ा. 

  • YouTube ने WION को किया अनब्लॉक
  • यूजर्स के भारी समर्थन के बाद फैसला लेना पड़ा वापस
  • WION के समर्थन में 25 हजार से अधिक किए गए ट्वीट

नई दिल्लीः YouTube का  WION को ब्लॉक करने का फैसला भारी पड़ गया. दर्शकों द्वारा सोशल मीडिया पर चलाए गए लगातार अभियान के बाद आखिरकार YouTube को अपना फैसला वापस लेना पड़ा.  WION के समर्थन में दर्शकों ने लगातार 12 घंटे तक ट्विटर पर अभियान चलाया. इस दौरान 25 हजार से अधिक ट्वीट किए गए थे. दर्शकों के भारी समर्थन को देखते हुए आखिरकार YouTube को  WION के चैनल को ब्लॉक करने का फैसला वापस लेना पड़ा.

रूस का बयान दिखाने पर किया ब्लॉक

WION ने बिना पक्षपात के यूक्रेन युद्ध पर रूस के बयान की रिपोर्ट दिखाई थी, जिसके बाल YouTube ने इस ग्लोबल चैनल को ब्लॉक कर दिया था. WION रूसी हमले की रिपोर्टिंग जमीनी स्तर पर बिना किसी पक्षपात के दिखाता रहा है.  22 मार्च को Youtube ने WION को ब्लॉक कर दिया था. इस वजह से यूट्यूब चैनल पर नए वीडियोज अपलोड नहीं हो पा रहे थे.

WION ने की थी अपील

YouTube को WION के 10 मार्च के एक वीडियो पर आपत्ति थी. इस वीडियो में 2 लाइव भाषण दिखाए गए थे. पहला भाषण यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा का था. दूसरा वीडियो रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का था. इसके बाद YouTube ने 22 मार्च को WION को नोटिस दिया था. इसको लेकर WION ने YouTube से अपील की लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया. इसके बाद WION ने YouTube को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा.

WION को यूजर्स का मिला भारी समर्थन

YouTube के  WION को ब्लॉक करने के लिए बाद यूजर्स ने ट्विटर पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. ट्विटर पर #YouTubeUnblockWION ट्रेंड करने लगा. चैनल को रातोंरात समर्थन में लगभग 25,000 ट्वीट मिले.  WION को बड़े पैमाने पर समर्थन मिलने के बाद  YouTube को अपना फैसला वापस लेना पड़ा. अनब्लॉक होने के बाद WION अब YouTube पर ऑनलाइन वापस आ गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top