All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Dealing Rooms Check: 1 स्टॉक में FIIs और दूसरे में DIIs ने की खरीदारी, ब्रोकरेजेस ने भी कराई बाईंग

stock

सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-

RELIANCE

आज ब्रोकरेज हाउसेज ने इस दिग्गज स्टॉक में खरीदारी की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि डीलर्स ने रिलायंस के स्टॉक पर पोजीशनल खरीदारी करने की सलाह दी है। वैसे भी आज इस स्टॉक में FIIs द्वारा खरीदारी होते हुए देखी जा रही है। डीलर्स को लगता है कि इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 50 से 70 रुपये की अपसाइड देखने को मिल सकती है। आज इसमें 11 लाख शेयर का OI देखने को मिला है।

डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

NMDC

दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने एएमडीसी में खरीदारी करने की सलाह दी। डीलर्स ने इस स्टॉक में BTST strategy यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स को लगता है कि इस शेयर में 165-168 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। आज इस स्टॉक में घरेलू फंड्स को खरीदारी करते हुए देखा गया है। इस स्टॉक में मार्च सीरीज में करीब 26 शेयर ऐड हुए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top