All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Gold Silver Price: सोने-चांदी के दामों में आज फिर आई गिरावट, जानें ज्वैलरी बाजार में क्या रहा 10 ग्राम सोने का भाव

gold__pexels

Gold Silver Price Today: आज सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट  नजर आई। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 51,509 रुपये के ऊपर चल रहा है। कल सोने का भाव 51,691 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी का रेट 67,344 रुपये चल रहा है। आज IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने के भाव..

ये भी पढ़ें- मिनिमम बैलेंस रखना है जरूरी वरना 1 अप्रैल से बंद हो जाएगा NPS, PPF और Sukanya Samriddhi खाता!

आज का सोने का भाव

24 कैरेट सोने का भाव 51,509 रुपये पर खुला। कल सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,691 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 182 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51303 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,182 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव  38,632 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30133 रुपये रहा।

ये भी पढ़ें-LPG: गोवा में हर परिवार को सालाना 3 रसोई गैस सिलेंडर मिलेंगे फ्री, सरकार ने किया ऐलान

IBJA पर आज का रेट

मेटल29 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)28 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)5150951691-182
Gold 995 (23 कैरेट)5130351484-181
Gold 916 (22 कैरेट)4718247349-167
Gold 750 (18 कैरेट)3863238768-136
Gold 585 ( 14 कैरेट)3013330239-106
Silver 99967344 Rs/Kg 67592 Rs/Kg– 248 Rs/Kg

चांदी का रेट

सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 67344 रुपये रहा। चांदी का पिछली बार दाम 67,592 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी में 248 रुपये की गिरावट आई।

आज फिर सोने के भाव में आई गिरावट आज फिर सोने के भाव में आई गिरावट

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top