All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था… जानें राहुल गांधी ने और किन मुद्दों का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक में आकर भ्रष्टाचार की बात करें और कहें कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ना चाहता हूं तो शायद पूरा कर्नाटक हंसना शुरू कर देगा.

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी इस समय बेंगलुरु के दौरे पर गये हुए हैं. इस दौरान वहां पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी इस देश का सबसे बड़ा मुद्दा है.

उन्होंने नोट बंदी, GST और कृषि कानून के कारण देश को नुकसान होने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि आज देश की हालत यह है कि बीजेपी चाहकर भी देश में रोजगार नहीं दे सकती क्योंकि छोटे और लघु उद्योगों को बीजेपी ने खत्म कर दिया है. 

सिर्फ चुनाव के समय भ्रष्टाचार की बात करते हैं पीएम मोदी

राहुल गांधी ने कहा कि पहले मोदी चुनाव के समय भ्रष्टाचार की बात करते थे.आज अगर नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक में आकर भ्रष्टाचार की बात करें और कहें कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ना चाहता हूं तो शायद पूरा कर्नाटक हंसाना शुरू कर देगा और वह यह बात हिंदुस्तान में कहीं नहीं कह सकते हैं. बीजेपी सरकार को घेरते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने छोटे व्यवसाय को खत्म कर दिया है. जिससे देश को जबरदस्त नुकसान हुआ है और जिस वजह से और ज्यादा नुकसान होने की संभावना है. 

काम के आधार पर लोगों को बढ़ाएं आगे

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें लोगों को अपनी पसंद के हिसाब से नहीं  बल्कि उनके काम के हिसाब से आगे बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें निर्णय ये देख कर लेना चाहिए कि जो लोग कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं हमें इसको लेकर कठोर रहना चाहिए.  

पार्टी को ध्यान रखना चाहिए अगर कोई आदमी पार्टी के लिए काम कर रहा है तो उसको उसका रिवार्ड मिलते रहना चाहिए. हमें चुनाव ये सोच कर लड़ना चाहिए कि हमें ज्यादा से ज्यादा एक सीट मिले तो भी एक सीट कम नहीं होनी चाहिए. हमें मेहनती कार्यकर्ताओं को समय पर रिवार्ड देना चाहिए. जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए खून दिया है उनको रिवार्ड जरूर मिलना चाहिए.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top