All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आधार कार्ड सेंटर ढूंढने में नहीं होगी दिक्कत, UIDAI ने किया समझौता

aadhaar_card

UIDAI और ISRO के NRSC ने तकनीकी सहयोग के लिए एक समझौता किया है। समझौते के अनुसार, NRSC ‘भुवन-आधार’ पोर्टल विकसित करेगा जो पूरे देश में आधार कार्ड केंद्रों के स्थान की जानकारी देगा।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (NRSC) ने तकनीकी सहयोग के लिए एक समझौता किया है। समझौते के अनुसार, NRSC ‘भुवन-आधार’ पोर्टल विकसित करेगा जो पूरे देश में आधार कार्ड केंद्रों के स्थान की जानकारी देगा। 

ये भी पढ़ें- बदल गया है आपका मोबाइल नंबर, तो फटाफट करें Aadhaar Card से लिंक; यहां जानें प्रोसेस

इसके अलावा यह पोर्टल निवासियों की जरूरतों के आधार पर संबंधित आधार केंद्रों के गंतव्य या स्थान के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तकनीकी सहयोग के लिए यूआईडीएआई, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और एनआरएससी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- इन वर्करों के वैरिएबल महंगाई भत्‍ते में 4 अंक की बंपर बढ़ोतरी, जानिए बड़े शहर वालों को होगा कितना फायदा

इस समझौते पर यूआईडीएआई के उप-महानिदेशक शैलेंद्र सिंह और एनआरएससी के निदेशक प्रकाश चौहान ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर यूआईडीएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत एनआरएससी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top