All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Yamaha Neo Electric Scooter: भारतीय डीलर्स के सामने पेश हुआ ये जोरदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

Yamaha Motor India जल्द ही नया Neo Electric Scooter पेश करने वाली है जिसे भारतीय डीलर्स के सामने हाल में शोकेस किया गया है. हालांकि इसे शोकेस करने ये तय नहीं होता कि कंपनी इसे देश में लॉन्च करने ही वाली है. यामाहा निओ (Yamaha Neo) दिखने में काफी खूबसूरत है जिसका कोडनेम E01 है.

नई दिल्लीः यामाहा ने यूरोपीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर निओ (Neo) लॉन्च कर दिया है. यूरोप में इस स्कूटर की कीमत 3,005 यूरो तय की गई है जो भारत में करीब 2.5 लाख रुपये होती है. यामाहा का कहना है कि मई 2022 से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर चुनिंदा यूरोपीय देशों में मिलने लगेगा. अब कंपनी ने इंडिया यामाहा डीलर्स के सामने नए निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है. असल में निओ ईवी इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट पर आधारित है जिसके साथ 50 CC का इंजन दिया जाता है. Yamaha ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टैंडर्ड मॉडल वाले कई पुर्जे दिए हैं जिनमें से एक शानदार दिखने वाला ट्विन हेडलाइट सेटअप है. इसका स्टाइल और डिजाइन जोरदार है और कुल मिलाकर ये स्कूटर बहुत आकर्षक दिखता है.

स्क्रैच ना लगे, इस हिसाब से डिजाइन

Yamaha Neo Electric Scooter को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे छोटे-मोटे स्क्रैच से बचाया जा सके. ईवी को हब पर लगी ब्रशलेस डीसी मोटर दी गई है जो एसटीडी मोड में 2.06 किलोवाट ताकत बनाती है. इसकी रफ्तार को 40 किमी तक सीमित रखा गया है. ईको मोड पर इसकी क्षमता 1.58 किलोवाट हो जाती है, वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार भी घटकर 35 किमी/घंटा हो जाती है. ईको मोड में स्कूटर की रेंज 38.5 किमी होती है, वहीं अलग से बैटरी पैक लगवाने पर ये रेंज 68 किमी हो जाती है.

ये भी पढ़ें   – Justin Bieber and Vespa collaborates for a special edition scooter, check pics

मिलेगी रिमूवेबल बैटरी

स्कूटर के साथ यामाहा ने रिमूवेबल यानी अलग हो सकने वाला 50.4वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसका वजन 8 किग्रा है. घरेलू सॉकेट से इसे फुल चार्ज करने में कुल 8 घंटे का समय लगता है. निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाकी फीचर्स में स्मार्ट की और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं जो स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाते हैं. इसके अंतर्गत बैटरी की जानकारी, रास्ते की जानकारी, कॉल्स और मैसेज की जानकारी राइडर को मिलती है, इसके अलावा सीट के नीचे 27 लीटर का स्पेस दिया गया है. बता दें कि अगर आप अलग से बैटरी पैक लगवाते हैं तो ये स्टोरेज कम हो जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top