All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2022: RR vs KKR, तस्वीरों में देखें- राजस्थान रॉयल्स की जीत के 5 बड़े लम्हे, जिन्होंने नाइट राइडर्स को किया हार पर मजबूर

राजस्थान रॉयल्स की टीम हर मोर्चे पर पुख्ता तैयारी के साथ मैदान पर उतरी थी और उसने पूरे मैच में नाइट राइडर्स को खुद से आगे निकलने नहीं दिया.

खूब छाए रॉयल्स के मैच विनर खिलाड़ी

कोलकाता के खिलाफ रॉयल्स की टीम ने मिलकर प्रदर्शन किया. उसके जिस भी खिलाड़ी को मौका मिला उसने अपना सर्वश्रेष्ठ देकर टीम की जीत तय कर दी. देखें मैच के ये खास पल

जोस बटलर ने उड़ाईं KKR की धज्जियां

KKR ने टॉस जीतकर फील्डिंग तो चुन ली. लेकिन शुरुआत से ही जोस बटलर ने उसके फैसले को गलत साबित कर दिया. उन्होंने 61 गेंदों पर 103 रन ठोके, जिसमें 5 छक्के और 9 चौके शामिल रहे. बटलर की इस पारी ने रॉयल्स 240 के करीब जाती दिख रही थी. लेकिन अंत में केकेआर की कुछ बेहतर हुई बॉलिंग ने उसे 217 पर रोक लिया.

आरोन फिंच का विकेट

218 का लक्ष्य लेकर उतरी KKR भी बेहतरीन अंदाज में आगे बढ़ रही थी. आरोन फिंच ने 28 गेंदों पर 58 रन ठोककर अय्यर के साथ 107 रन की साझेदारी निभाई. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा उन्हें अपने जाल में फंसा लिया. यहां से नाइट राइडर्स संभल नहीं पाए.

रविचंद्रन अश्विन ने रसल को किया गोल्डन डक आउट

इस मैच में रन खूब बरस रहे थे. नीतिश राणा के बाद आंद्रे रसल क्रीज पर उतरे थे लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें अपनी कैरम बॉल पर बोल्ड कर मैच का रुख ही मोड़ दिया. यहां से केकेआर और दबाव में घिर गई.

युजवेंद्र चहल की हैट्रिक

केकेआर के खेमे में अंत तक बैटिंग की भरमार है. लेकिन युजवेंद्र चहल ने उसके इरादों को कामयाब नहीं होने दिया. उन्होंने अपने एक ही ओवर में 4 विकेट लिए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी. यहां से केकेआर के अरमान बिल्कल सूने से हो गए.

उमेश यादव की कोशिश हुई बेकार

180 पर केकेआर ने 8वां विकेट गंवाया था. लेकिन यहां नंबर 10 पर उमेश यादव ने ट्रेंट बोल्ट की जमकर पिटाई कर दी. उन्होंने केकेआर को जीत के करीब ला दिया. उन्होंने 9 गेंदों पर 21 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर पर खड़े शेल्डन जैक्सन उनका साथ नहीं निभा पाए और बाद में वह भी ओब्ड मेकॉय ने बोल्ड कर उसकी रही सही उम्मीदें भी खत्म कर दीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top