All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC Bank FD Rates : कस्‍टमर्स की हुई चांदी, ग्राहकों के ल‍िए आज से लागू हो गया यह बड़ा बदलाव

hdfc_bank

HDFC Bank Latest FD Interest Rates : प्राइवेट सेक्‍टर के अग्रणी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों के ल‍िए एक बार फ‍िर अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. बैंक ने फ‍िर से फ‍िकस्‍ड ड‍िपॉज‍िट (FD Rates) की दर में बदलाव क‍िया है. नई दरें 20 अप्रैल से प्रभावी कर दी गई हैं. नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होंगी.

ये भी पढ़ें:-SBI: एसबीआई की तिजोरी से गायब हुए 11 करोड़ रुपये के सिक्के! CBI करेगी जांच, जानिए क्या है मामला?

ये है नई ब्‍याज की दरें

बैंक की तरफ से सामान्‍य नागर‍िकों को 7 से 29 दिन के एफडी पर 2.50 प्रत‍िशत ब्‍याज द‍िया जा रहा है. इसके अलावा 30 दिन से 90 दिन वाली एफडी पर बैंक 3% ब्याज दे रहा है. नए बदलाव के बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की तरफ से 91 दिन से 6 महीने के फिक्सड ड‍िपॉज‍िट पर 3.50 ब्याज द‍िया जा रहा है.

अध‍िकतम ब्‍याज दर 5.60 प्रत‍िशत

बैंक की वेबसाइट के अनुसार एक साल 1 द‍िन से दो साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 5.10 फीसदी की दर से ब्‍याज द‍िया जाएगा. दो साल 1 द‍िन तीन साल वाली एफडी पर ब्‍याज दर 5.20 प्रत‍िशत है. वहीं तीन साल 1 द‍िन से पांच साल तक की एफडी पर 5.45 प्रत‍िशत का ब्‍याज म‍िलेगा और पांच साल 1 द‍िन से 10 साल तक की एफडी पर 5.60 प्रत‍िशत की ब्‍याज दर है.

ये भी पढ़ें:-Retirement Plan: बुढ़ापे के खर्चे की नो टेंशन! इन Government Scheme से हर महीने होगी इनकम, देखें डिटेल्स

20 अप्रैल से लागू हुए FD इंटरेस्‍ट रेट (HDFC Bank latest FD interest rates effective from 20 April 2022)

7 से 14 द‍िन : 2.50%
15 से 29 द‍िन : 2.50%
30 से 45 द‍िन : 3%
61 से 90 द‍िन : 3%
91 द‍िन से 6 महीने : 3.5%
6 महीने 1 द‍िन से 9 महीने तक : 4.4%
9 महीने 1 द‍िन से 1 साल तक : 4.40%
1 साल 1 द‍िन से 2 साल तक : 5.10%
2 साल 1 द‍िन से 3 साल तक : 5.20%
3 साल 1 द‍िन तक 5 साल : 5.45%
5 साल 1 द‍िन से 10 साल तक : 5.60%

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top