All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

केजरीवाल सरकार से आश्वासन के बाद दिल्ली में ओला, उबर चालकों ने हड़ताल को 15 दिन के लिए टाला

Ola, Uber strike Postpone: ओला और उबर जैसी ऐप आधारित टैक्सी सेवा के चालकों ने दिल्ली सरकार द्वारा उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिये जाने के बाद हड़ताल 15 दिन के लिए टाल दी है.

Ola, Uber strike Postpone: ओला और उबर जैसी ऐप आधारित टैक्सी सेवा के चालकों ने दिल्ली सरकार द्वारा उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिये जाने के बाद हड़ताल 15 दिन के लिए टाल दी है. कैब चालकों की मांग है कि उन्हें CNG पर सब्सिडी दी जाये और किराये में संशोधन किया जाये. सोमवार को शुरू हुई हड़ताल से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, शहर की सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें Fare Revision Committee: द‍िल्‍ली में ऑटो-टैक्‍सी का क‍ितना बढ़ेगा क‍िराया? सरकार की ये 13 सदस्‍यीय कमेटी करेगी तय

सर्वोदय चालक कल्याण संघ के अध्यक्ष रवि राठौर ने कहा कि हड़ताल को 15 दिन के लिए टाल दिया गया है. राठौर ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, ‘हमने मंगलवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ बैठक की थी. उन्होंने हमारी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया और हमे 10 दिन और इंतजार करने को कहा.’

उन्होंने कहा, ‘आज, उन्होंने किराया संशोधन समिति गठित की है. इसलिए, इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी हड़ताल 15 दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है.’ राठौर ने कहा कि कैब चालक गुरुवार से काम पर लौटेंगे. कैब चालकों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन भी किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top