All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Unemployment Allowance: पढ़ लिखकर भी नहीं मिली जॉब, सरकार देगी 7500 रुपये का बेरोजगारी भत्ता, जानें तरीका

जिन युवाओं ने ग्रेजुएशन कर लिया है और नौकरी नहीं मिली है तो उन्हें 5,000 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. वहीं PG कर चुके बेरोजगार युवाओं को 7500 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

Unemployment Allowance: देश में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने वाली है. दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को सरकार दिल्ली की केजरीवाल सरकार बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने वाली है.

ये भी पढ़ें- IMF ने की भारत की तारीफ, कहा- भारत की उच्च वृद्धि दर पूरे विश्व के लिए सकारात्मक

दिल्ली सरकार उन युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने वाली है जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और नौकरी के लिए दर-दर ठोकर खा रहे हैं. जिन युवाओं ने ग्रेजुएशन कर लिया है और उन्हें नौकरी नहीं मिली है तो उन्हें 5,000 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. वहीं पोस्ट ग्रेजुएट (PG)  बेरोजगार युवाओं को 7,500 रुपये महीना बतौर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

इन युवाओं को मिलेगा इस भत्ता का लाभ
दिल्ली सरकार ने ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट होने के साथ-साथ एक पात्रता और जोड़ रखी है. इसके मुताबिक केवल उन युवाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा जिन्होंने पहले से एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज (Employment Exchange) में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है. बता दें कि हर राज्य में एक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज खुला हुआ है जिससे सरकार को यह पता चलता रहता है कि उस राज्य में कितने युवा बेरोजगार हैं.

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत-

  • स्कीम का लाभ उठाने के लिए युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • उन्हें कई तरह के डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • कॉलेज आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ये भी पढ़ें-Nestle Results: मैगी के दाम बढ़ाने के बावजूद नेस्ले इंडिया का मुनाफा घटा, मार्च तिमाही में 594.71 करोड़ रुपये पर आया

इस तरह करें योजना के लिए आवेदन-

  • दिल्ली सरकार ने एक पोर्टल बनाया है. यह पोर्टल है  https://jobs.delhi.gov.in/.
  • इस पर क्लिक करें और Job Seeker का ऑप्शन चुनें.
  • आगे आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा.
  • आवेदन की सारी जानकारी जैसे पढ़ाई और डिग्री के बारे में डिटेल भरना होगा.
  • मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर फिल करें.
  • आखिर में कैप्चा कोड डालकर इसे सब्मिट कर दें
  • आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top