All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें! रेलवे कल रात्रि‍ से इन सेवाओं को कर रहा अस्‍थाई तौर पर बंद, जानें सबकुछ

Indian Railways

Indian Railways: अपग्रेडेशन गतिविधियों के कारण दिल्‍ली पीआरएस की सेवा अर्थात् आरक्षण, निरस्‍तीकरण, चार्टिंग, काउंटर पर पूछताछ, दिल्‍ली पीआरएस ट्रेनों की इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सेवाएं दिनांक 23.04.2022 को रात्रि 10.30 बजे से 24.04.2022 की सुबह 05.00 बजे तक अर्थात 06.30 घण्‍टे के लिए अस्‍थायी रूप से स्‍थगित रहेंगी. इस दौरान यह सभी सेवाएं प्रभाव‍ित रहेंगी.

नई दिल्‍ली. उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) को अपग्रेड करने का काम क‍िया जा रहा है. उत्‍तर रेलवे के द‍िल्‍ली मंडल (Delhi Division) की ओर से यात्र‍ियों को सूच‍ित क‍िया है क‍ि द‍िनांक 23 व 24.04.2022 की मध्‍यरात्रि 06.30 घण्‍टे तक पीआरएस पूछताछ सेवा अस्‍थायी रूप से स्‍थगित की जा रही है. इस दौरान ट्रेनों की इंटरनेट बुक‍िंग से लेकर ईडीआर सेवाएं सभी प्रभाव‍ित रहेंगी.

ये भी पढ़ेंIndian Railways: बेंगलुरु, मैसूर जाने वाली इन ट्रेनों में रेलवे ने क‍िया ये बड़ा फेरबदल, सफर शुरू करने से पहले जान लें पूरी ड‍िटेल

उत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता दीपक के मुताब‍िक नॉर्दन रेलवे के सभी ड‍िव‍िजन समय-समय पर यात्री आरक्षण प्रणाली (Passenger Reservation System) को अपग्रेड करने का काम करते रहते हैं जिससे के यात्र‍ियों को रेलवे से जुड़ी ड‍िज‍िटल सेवाएं आसानी से प्राप्‍त होती रहें. इस द‍िशा में द‍िल्‍ली ड‍िव‍िजन की ओर से भी पीआरएस को अपग्रेड करने का काम करना है.

ये भी पढ़ेंIRCTC के टूर पैकेज के जरिए लेह-लद्दाख की करें यात्रा, फ्री में उठाएं इन सुविधाओं का लाभ!

अपग्रेडेशन गतिविधियों के कारण दिल्‍ली पीआरएस की सेवा अर्थात् आरक्षण, निरस्‍तीकरण, चार्टिंग, काउंटर पर पूछताछ, दिल्‍ली पीआरएस ट्रेनों की इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सेवाएं दिनांक 23.04.2022 को रात्रि 10.30 बजे से 24.04.2022 की सुबह 05.00 बजे तक अर्थात 06.30 घण्‍टे के लिए अस्‍थायी रूप से स्‍थगित रहेंगी. इस दौरान यह सभी सेवाएं प्रभाव‍ित रहेंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top