All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

जरूरी खबरः भोपाल से जाने वाली ये 8 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, चेक करें पूरी लिस्ट

kangra_train

रेलवे ट्रैक अनुरक्षण/अपग्रेडेशन के चलते ये गाड़ियां निरस्त रहेंगी. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनमें भोपाल से जाने वाली कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस भी शामिल है. 

आकाश द्विवेदी/भोपालः रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. दरअसल भोपाल से जाने वाली 8 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. आज से ही ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी और आगामी 26 मई तक इनका संचालन नहीं होगा. ऐसे में इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ट्रैक अनुरक्षण/अपग्रेडेशन के चलते ये गाड़ियां निरस्त रहेंगी. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनमें भोपाल से जाने वाली कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस भी शामिल है. 

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
गाड़ी संख्या 18237- कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, यह ट्रेन कोरबा स्टेशन से 24 अप्रैल से लेकर 23 मई तक रद्द रहेगी. 
गाड़ी संख्या 18238- अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस, अमृतसर से 24 अप्रैल से लेकर 23 मई तक रद्द रहेगी. 
गाड़ी संख्या 20843- बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, बिलासपुर स्टेशन से 25, 26 अप्रैल और 2,3,9,10,16,17,23 मई को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 20844- भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन से 28,30 अप्रैल और 5,7,12,14,19,21,26 मई को रद्द रहेगी. 
गाड़ी संख्या 20845- बिलासपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, बिलासपुर से 28,30 अप्रैल और 5,7,12,14,19,21 मई को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 20846- बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, बीकानेर स्टेशन से 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 मई को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन, पंच साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम स्टेशन से 26, 27, 28, 30 अप्रैल और 1, 3, 4, 5, 7, 8, 10, 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21, 22 मई को रद्द रहेगी. 
गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम, पंच साप्ताहिक एक्सप्रेस, निजामुद्दीन स्टेशन से दिनांक 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24 मई को रद्द रहेगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top