All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: त‍िरुपत‍ि बालाजी के भक्‍तों को रेलवे का तोहफा, इतने ट्र‍िप लगाएगी ये स्पेशल ट्रेन

kangra_train

Indian Railways: उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से उन श्रद्धालु यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी राहत दी है जोक‍ि बालाजी जयपुर और त‍िरुपत‍ि बालाजी के दर्शनों के ल‍िए जाना चाहते हैं. इन यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए अब रेलवे ने ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरुपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार देने का न‍िर्णय ल‍िया है. इस फैसले से अब बालाजी के भक्‍तों का रेल से आवागमन करना और आसान रहेगा.

ये भी पढ़ेंIndian Railways: बनारस के ल‍िए चलेगी सुपरफास्‍ट टीचर्स स्‍पेशल ट्रेन, स‍िर्फ श‍िक्षक कर सकेंगे इस ट्रेन में सफर

नई द‍िल्‍ली. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से उन श्रद्धालु यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी राहत दी है जोक‍ि बालाजी जयपुर (Dehar ka Balaji Jaipur) और त‍िरुपत‍ि बालाजी (Tirupati Balaji) के दर्शनों के ल‍िए जाना चाहते हैं. इन यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए अब रेलवे ने ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरुपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार देने का न‍िर्णय ल‍िया है. इस फैसले से अब बालाजी के भक्‍तों का रेल से आवागमन करना और आसान रहेगा.

इस बीच देखा जाए तो रेलवे की ओर से ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरुपति के बीच संचाल‍ित ट्रेन की अवध‍ि बढ़ाने की मांग की जा रही थी. यात्रियों की मांग के चलते अब उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे ने ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरुपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दोनों द‍िशाओं में आगे भी विस्तार देने का न‍िर्णय ल‍िया है.

ये भी पढ़ेंAadhaar Card Update: आधार सेंटर का लगाना है पता तो इस नंबर पर करें कॉल! जल्द होगा काम

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताब‍िक ट्रेन संख्या 09715, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरुपति स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 07.05.2022 से 14.05.2022 (02 ट्रिप) का विस्तार किया जा रहा है. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09716, तिरुपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 10.05.2022 से 17.05.2022 (02 ट्रिप) का विस्तार किया जा रहा है. रेलवे ने साफ क‍िया है क‍ि अवध‍ि व‍िस्‍तार होने के बाद इसकी समय-सारणी एवं ठहराव पूर्ववत ही रहेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top