All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: बनारस के ल‍िए चलेगी सुपरफास्‍ट टीचर्स स्‍पेशल ट्रेन, स‍िर्फ श‍िक्षक कर सकेंगे इस ट्रेन में सफर

Indian Railways: रेलवे की ओर से मुंबई और बनारस के बीच सुपरफास्‍ट टीचर्स स्‍पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. इस ट्रेन की शुरुआत 2 मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से की जाएगी जोक‍ि मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान के रास्‍ते होते हुए अगले द‍िन उत्‍तर प्रदेश के बनारस शहर पहुंचेगी. खास बात यह है क‍ि इस ट्रेन में मुंबई से स‍िर्फ टीचर्स को ही आई कार्ड के आधार पर ट‍िकट म‍िलेगी. जबकि वापसी वाली ट्रेन में सामान्‍य यात्र‍ियों को भी सफर की अनुमत‍ि होती है.

नई द‍िल्‍ली. रेलवे (Indian Railways) की ओर से अक्‍सर क‍िसी को भी सम्‍मान देने वाली ट्रेनों का संचालन क‍िया जाता है. स्‍वतंत्रता सेनानी से लेकर क‍िसान रेल जैसी तमाम स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन क‍िया जाता रहा है. ऐसे में अब पूर्वोत्‍तर रेलवे और मध्‍य रेलवे की ओर से देश के श‍िक्षकों के सम्‍मान में ट्रेन संचालन का न‍िर्णय ल‍िया गया है.

ये भी पढ़ेंAadhaar Card Update: आधार सेंटर का लगाना है पता तो इस नंबर पर करें कॉल! जल्द होगा काम

रेलवे की ओर से मुंबई और बनारस के बीच सुपरफास्‍ट टीचर्स स्‍पेशल ट्रेन (Superfast Teachers Special Train) चलाने की घोषणा की गई है. इस ट्रेन की शुरुआत 2 मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) से की जाएगी जोक‍ि मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान के रास्‍ते होते हुए अगले द‍िन उत्‍तर प्रदेश के बनारस शहर पहुंचेगी. खास बात यह है क‍ि इस ट्रेन में मुंबई से स‍िर्फ टीचर्स को ही आई कार्ड के आधार पर ट‍िकट म‍िलेगी. जबकि वापसी वाली ट्रेन में सामान्‍य यात्र‍ियों को भी सफर की अनुमत‍ि होती है. ट्रेन में यात्र‍ियों को कोव‍िड-19 न‍ियमों का अनुपालन करना अनि‍वार्य होगा.

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस सुपरफस्ट टीचर्स स्‍पेशल ट्रेन का संचलन क‍िया जा रहा है. यह ट्रेन 02 मई, 2022 दिन सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना की जाएगी. वहीं 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेन का संचलन 03 मई, 2022 दिन मंगलवार को बनारस से किया जाएगा.

प्रवक्‍ता के मुताब‍िक 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस टीचर्स स्‍पेशल ट्रेन 02 मई, 2022 दिन सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी जोक‍ि मार्ग में कल्याण से 11.10 बजे, नासिक से 14.00 बजे, भुसावल से 18.40 बजे, खण्डवा से 20.00 बजे, इटारसी से 22.30 बजे, दूसरे दिन बीना से 02.40 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 05.00 बजे, गोविन्दपुरी से 09.30 बजे, फतेहपुर से 10.37 बजे तथा प्रयागराज जं. से 13.10 बजे तथा  ज्ञानपुर रोड से 14.05 बजे छूटकर बनारस 15.30 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें ICICI Bank ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, अब ग्राहकों को मिलेगा इतना लाभ!

वापसी यात्रा में 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 03 मई, 2022 दिन मंगलवार को बनारस से 20.00 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 20.47 बजे, प्रयागराज जं. से 22.45 बजे दूसरे दिन फतेहपुर से 00.39 बजे, गोविन्दपुरी से 02.05 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.से 06.00 बजे, बीना से 08.35 बजे, इटारसी से 12.30 बजे, खण्डवा से 15.00 बजे, भुसावल से 16.25 बजे, नासिक से 21.05 बजे, तीसरे दिन कल्याण से 00.03 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 01.00 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top