All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

GST Collection: ध्वस्त हुए जीएसटी कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में सरकार की झोली में आए 1.68 लाख करोड़

Gst

GST Collection: इस महीने सरकार के खजाने में कुल 1,67,540 करोड़ रुपये आए हैं. जीएसटी लागू होने के बाद से एक महीने में सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन अप्रैल 2022 में हुआ है.

GST Collection in April: देश में देश में जीएसटी (GST) कानून लागू होने के बाद से अप्रैल 2022 में सरकार द्वारा सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन किया है. वित्त वर्ष 2022-2023 की शुरुआत में जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. इस महीने सरकार के खजाने में कुल 1,67,540 करोड़ रुपये आए हैं. जीएसटी लागू होने के बाद से एक महीने में सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन अप्रैल 2022 में हुआ है. इससे पहले मार्च 2022 में भी रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन देखा गया था. मार्च के महीने में सरकार की कुल 1,42,095 करोड़ रुपये की कमाई जीएसटी के रूप में हुई थी.

ये भी पढ़ें– Post Office Scheme: वरिष्ठ नागरिक पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, ज्यादा रिटर्न के साथ भविष्य रहेगा सुरक्षित!

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कुछ देर पहले ही अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी है.  ट्वीट में मंत्रालय ने कहा है कि जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर आया है और इसने मार्च 2022 के अपने 1,42,095 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

पूरा टैक्स कलेक्शन का गणित समझें-
अप्रैल 2022 में सरकार को कुल 1,67,540 करोड़ रुपये का राजस्व जीएसटी के रूप में मिला है जिसमें CGST 33,159 करोड़ रुपये का है और एसजीएसटी (SGST)  का हिस्सा 41,793 करोड़ रुपये का है. इसके साथ ही IGST का हिस्सा 81,939 करोड़ रुपये का है. इसके साथ ही इसमें  सेस का योगदान 10,649 करोड़ रुपये का है.इसके साथ ही 857  करोड़ रुपये का कलेक्शन सामान के आयात पर हासिल किया गया है.अप्रैल के नए कलेक्शन के साथ मार्च का  1,42,095 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई कलेक्शन के आंकड़े को पछाड़ दिया है.

ये भी पढ़ें– LIC Scheme: अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए एलआईसी की इस पॉलिसी में करें निवेश, नौकरी से पहले मिलेगा बंपर रिटर्न!

पिछले साल के मुकाबले हुई जीएसटी में हुई अच्छी-खासी बढ़ोतरी
पिछले साल यानी अप्रैल 2021 के मुकाबले इस साल 20 प्रतिशत ज्यादा जीएसटी कलेक्शन देखा गया है. इसके साथ पिछले साल के मुकाबले इस साल आयात पर हासिल होने वाले टैक्स में 30 प्रतिशत की ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top