All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एयर इंडिया के बाद रतन टाटा की झोली में एक और घाटे वाली सरकारी कंपनी, टाटा जल्द करेगी टेकओवर

ratan-tata

एयर इंडिया के बाद एक और सरकारी कंपनी टाटा ग्रुप की कोई होने वाली है। टाटा ग्रुप इसी चालू वित्त वर्ष तिमाही में इसका टेकओवर अपने हाथों में ले लेगी। इसकी जानकारी टाटा स्टील ने दी है।

ये भी पढ़ेंIncome Tax Return: असेसमेंट ईयर और फाइनेंशियल ईयर में न हों कन्फ्यूज, समय पर फाइल करें ITR

एयर इंडिया के बाद एक और सरकारी कंपनी की बागडोर टाटा ग्रुप संभालने वाली है। टाटा स्टील (Tata steel) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक (MD) टी वी नरेंद्रन ने मंगलवार शाम  को कहा कि कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) का अधिग्रहण चालू तिमाही के अंत तक पूरा कर लेगी। टाटा स्टील के लिए एनआईएनएल का यह अधिग्रहण एक बड़े उत्पाद परिसर को तैयार करने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। बता दें कि एनआईएनएल चार सीपीएसई और ओडिशा सरकार के दो राज्य सार्वजनिक उपक्रमों का जॉइन्ट वेंचर है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पूरी होगी प्रोसेस 
नरेंद्रन ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘एनआईएनएल का अधिग्रहण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पूरा हो जाएगा और हम अपने उच्च मूल्य वाले खुदरा व्यापार के विस्तार को बढ़ावा देने के लिए इसे तेजी से बढ़ाएंगे।’’ गौरतलब है कि टाटा स्टील ने 31 जनवरी को ओड़िशा की इस्पात विनिर्माता कंपनी एनआईएनएल की 12,100 करोड़ रुपये में 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीने के लिए बोली जीतने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें महंगाई: जिन प्रॉडक्ट्स को रोजाना इस्तेमाल करते हैं आप, उनके रेट्स में हुई बढ़ोतरी

कंपनी के ऊपर भरी कर्ज और देनदारियां 
एनआईएनएल का कलिंगनगर, ओडिशा में 1.1 एमटी की क्षमता वाला एक इंटीग्रेटेड  स्टील प्लांट है। कंपनी भारी घाटे में चल रही है और संयंत्र 30 मार्च, 2020 से बंद है। कंपनी पर पिछले साल 31 मार्च को ₹6,600 करोड़ से अधिक का भारी कर्ज और देनदारियां हैं, जिसमें प्रमोटरों (₹4,116 करोड़), बैंकों (₹1,741 करोड़), अन्य लेनदारों और कर्मचारियों का भारी बकाया शामिल है। 31 मार्च 2021 तक कंपनी की संपत्ति नेगेटिव ₹3,487 करोड़ और संचित घाटा ₹4,228 करोड़ था। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top