All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! 29 मई से चेक रिटर्न फीस, लॉकर रेट पेनल्टी से लेकर ये होंगे बदलाव- जानिए डीटेल

Pnb

Punjab National Bank Rules Change: PNB अपने नॉन-क्रेडिट संबंधित सर्विस चार्जेज में बदलाव करने जा रहा है. ये बदलाव 29 मई से लागू हो जाएंगे, जिसमें मल्टी-सिटी चेक बुक, मंथली फ्री ट्रांजैक्शन से लेकर कई बदलाव शामिल हैं.

Punjab National Bank Rules Change: अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में सेविंग्स अकाउंट हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. PNB अपने नॉन-क्रेडिट संबंधित सर्विस चार्जेज में बदलाव करने जा रहा है. ये बदलाव 29 मई से लागू हो जाएंगे, जिसमें मल्टी-सिटी चेक बुक, एक साल में फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या, लॉकर रेंट चार्जेज, सेविंग्स अकाउंट में मंथली फ्री ट्रांजैक्शन से लेकर कई बदलाव शामिल हैं. बता दें सर्विस चार्ज पर बदलाव बैंक के ग्राहकों पर पड़ने वाला है. क्योंकि इस पर ग्राहकों को ज्यादा चार्ज चुकाना होगा. 

Cheque Return Charges

पीएनबी ने ₹10 लाख के आउटवर्ड रिटर्निंग चार्ज के लिए एक नया स्लैब बनाया है. फिलहाल ₹10 लाख का आउटवर्ड रिटर्निंग चार्ज ₹500 प्रति इंस्ट्रूमेंट होगा, जो पहले ₹1 लाख से ऊपर के प्रति इंस्ट्रूमेंट के लिए 250 रुपए था. 

ये भी पढ़ें EPFO: डिजिलॉकर पर भी मिलेंगी ईपीएफओ की सुविधाएं, कर्मचारी ऐसे कर पाएंगे इनका इस्तेमाल

Outstation Cheque Charges

आउटस्टेशन रिटर्निंग में भी बैंक में बदलाव किए हैं. अब ₹1 लाख तक का चार्ज ₹150 प्रति इंस्ट्रूमेंट होगा. वहीं ₹1 लाख से ₹10 लाख तक ये 250 रुपए प्रति इंस्ट्रूमेंट होगा. इसके अलावा ₹10 लाख से ज्यादा के मामले में ये 500 रुपए इंस्ट्रूमेंट होगा. 

Free Cheque की घटी संख्या

पीएनबी ने फ्री चेक लीफ की संख्या को भी घटा दिया है. इससे पहले सेविंग्स अकाउंटहोल्डरों को एक फाइनेंशियिल ईयर में 25 लीफ वाली चेकबुक फ्री में मिलती थी. लेकिन अब 29 मई से 20 लीफ वाली Chequebook फ्री मिला करेगी. 

Free Transaction in Savings Account

एक फाइनेंशियिल ईयर में कुल 50 डेबिट ट्राजैक्शन फ्री हैं. अब 50 फ्री डेबिट ट्रांजैक्शन के बाद ग्राहकों से हर लेनदेन पर 10 रुपए का चार्ज वसूला जाएगा. 

ये भी पढ़ेंअब एटीएम पर ₹25 लाख से ज्यादा के सिक्के बेच सकेंगे ग्राहक, Tanishq लेकर आया ‘Gold Coin ATMs’

Savings Bank Account

डिपॉजिट ते लिए कैश हैंडलिंग चार्जेज ट्रांजैक्शन के आधार बेस और नॉन-बेस ब्रांच पर लागू होता है. मंथली 3 फ्री ट्रांजैक्शन होंगे (BNA, ATM, CDM जैसे वैकल्पिक चैनल्स के माध्यम से). अब ग्राहकों को रोजाना ₹1 लाख तक फ्री और ₹ 1 लाख रुपए से ऊपर मिनिमम लेनदेन पर ₹50 रुपए प्रति हजार चार्ज देना होगा.

लॉकर रेंट जुर्माना के लिए प्रस्तावित शुल्क

PNB ने बैंक लॉकर रेंट जुर्माने में भी बदलाव किया है. नए प्रस्तावित शुल्क के मुताबिक 1 साल तक की देरी, सालाना किराए का 25% जुर्माना लगेगा. वहीं 1 साल से 3 साल तक की देरी सालाना किराए का 50% जुर्माना लगेगा, जबकि 3 साल से ज्यादा देरी होने पर बैंक लॉकर तोड़ देगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top