All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

FD Rates: अब इस प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, जानें लेटेस्ट ब्याज दर

FD Rates Hike: प्राइवेट सेक्टर के एक और बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक की नई ब्याज दरें 21 मई 2022 से लागू हो चुकी है. आइए चेक करें लेटेस्ट रेट्स-

Karnataka Bank FD Rates Hike: देश में आज भी एक बड़ा मध्यम वर्ग है तो अपने पैसों को मार्केट के जोखिमों (Market Risk) से दूर निवेश के ऑप्शन्स तलाशता है. ऐसे में बैंक ऑफिस उनके लिए एक बहुत आसान और सेफ निवेश का ऑप्शन (Investment Tips) है. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने अपने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इसके बाद से हर बड़े प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के बैंक एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंEarly Separation Scheme: संतानों को सौंपिए अपनी नौकरी, TATA स्टील ने कर्मचारियों को दिया ऑफर

अगर आप प्राइवेट सेक्टर के बैंक कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है. कर्नाटक बैंक ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए घरेलू और नॉन-रेसिडेंस फॉरेन रुपी खाते पर होने वाली एफडी की ब्याज (Karnataka Bank FD Rates) दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. ऐसे में देश और विदेश दोनों के खाताधारकों को इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. बैंक ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया है कि एक से दो साल की एफडी पर 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. अब ग्राहकों को 2 करोड़ की एफडी पर 5.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. वहीं 10 करोड़ रुपये तक की एफडी पर आपको 5.10 प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगा.

नई दरें इस दिन से हुई लागू
आपको बता दें कि बैंक न बताया है कि बैंक की नई एफडी की ब्याज दरें 21 मई 2022 से लागू हो चुकी है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार अलग-अलग अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दर ऑफर कर रहा है. जानते हैं सभी ब्याज दरों को बारे में-

कर्नाटक बैंक 2 करोड़ से कम की एफडी पर दे रहा इतना ब्याज-
7 से 45 दिन की अवधि- 3.40 प्रतिशत ब्याज दर
46 से 90 दिनों की अवधि-4.90 प्रतिशत ब्याज दर
91 दिनों से लेकर 364 दिनों तक-5.00 प्रतिशत
1 से 2 साल की एफडी-5.25 प्रतिशत
2 से 5 साल तक की एफडी -5.40 प्रतिशत
5 से 10 साल तक की एफडी -5.40 प्रतिशत

ये भी पढ़ेंRation Card Rule: सरकार ने जारी किया राशन कार्ड का नया न‍ियम, तुरंत करें सरेंडर वरना होगी वसूली

कर्नाटक बैंक 2 करोड़ से ज्यादा और 10 करोड़ से कम की एफडी पर दे रहा इतना ब्याज-
7 से 45 दिन की अवधि- 3.40 प्रतिशत ब्याज दर
46 से 90 दिनों की अवधि-4.90 प्रतिशत ब्याज दर
91 दिनों से लेकर 364 दिनों तक-5.00 प्रतिशत
1 से 2 साल की एफडी-5.25 प्रतिशत
2 से 5 साल तक की एफडी -5.40 प्रतिशत
5 से 10 साल तक की एफडी -5.40 प्रतिशत

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top