All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, UP-ब‍िहार, वेस्‍ट बंगाल की दजर्नभर ट्रेनों को रेलवे ने 30 मई तक क‍िया कैंस‍िल/डायवर्ट

Indian Railways: हावड़ा-बर्द्धवान मेन लाइन (Howrah-Burdwan Main Line) पर तीसरी लाइन को ब‍िछाने का कार्य क‍िया जा रहा है. यह लाइन खासकर बंदेल, आदि सप्‍तग्राम तथा माग्रा स्‍टेशनों पर ब‍िछाई जा रही है. अब इसके कमीशन‍िंग को लेकर नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है. इस वजह से 26 से 30 मई तक हावड़ा रूट पर दर्जनभर ट्रेनों को न‍िरस्‍त रखने और डायवर्ट कर चलाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. यह ट्रेनें खासकर उत्‍तर प्रदेश, ब‍िहार, वेस्‍ट बंगाल और उत्‍तराखंड के अलग-अलग शहरों के बीच संचालित होने वाली हैं.

नई द‍िल्‍ली. पूर्व रेलवे (Eastern Railway) के हावड़ा-बर्द्धवान मेन लाइन (Howrah-Burdwan Main Line) पर तीसरी लाइन को ब‍िछाने का कार्य क‍िया जा रहा है. यह लाइन खासकर बंदेल, आदि सप्‍तग्राम तथा माग्रा स्‍टेशनों पर ब‍िछाई जा रही है. अब इसके कमीशन‍िंग को लेकर नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है. रेलवे ने इसके ल‍िए ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक ल‍िया है ज‍िसकी वजह से दर्जनभर ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

ये भी पढ़ें Adani Vs Ambani: दौलत की रेस में अंबानी से आगे निकले अडानी, जानें दोनों के कारोबार और कमाई के बारे में सभी बातें

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुताब‍िक 26 से 30 मई तक हावड़ा रूट पर दर्जनभर ट्रेनों को न‍िरस्‍त रखने और डायवर्ट कर चलाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. यह ट्रेनें खासकर उत्‍तर प्रदेश, ब‍िहार, वेस्‍ट बंगाल और उत्‍तराखंड के अलग-अलग शहरों के बीच संचालित होने वाली हैं. इन ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जाएगा:-

ये ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल
-कोलकाता से 30 मई, 2022 को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस कैंस‍िल रहेगी.

-आजमगढ़ से 31 मई, 2022 को चलने वाली 13138 आजमगढ-कोलकाता़ एक्सप्रेस कैंस‍िल रहेगी.

-सियालदह से 26 से 30 मई, 2022 तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस कैंस‍िल रहेगी.

-बलिया से 27 से 31 मई, 2022 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस कैंस‍िल रहेगी.

-गोरखपुर से 26 मई, 2022 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस कैंस‍िल रहेगी.

-कोलकाता से 27 मई, 2022 को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंस‍िल रहेगी.

-गोरखपुर से 27 एवं 29 मई, 2022 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस कैंस‍िल रहेगी.

-कोलकाता से 28 एवं 30 मई, 2022 को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंस‍िल रहेगी.

-गोरखपुर से 28 मई, 2022 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस कैंस‍िल रहेगी.

-कोलकाता से 29 मई, 2022 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंस‍िल रहेगी.

ये भी पढ़ें Investment Idea: बच्‍चों के PPF अकाउंट पर मिलते हैं कई फायदे, समझिए यह खाता खोलेना की प्रक्रिया

ये ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट
-हावड़ा से 27 से 29 मई, 2022 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस हावड़ा से 21.45 बजे के स्थान पर पुनर्निधारित कर 00.20 बजे चलाया जाएगा. इस ट्रेन को रास्ते में पड़ने वाले बाली एवं कामारकुण्डू स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा.

-काठगोदाम से 26 से 28 मई, 2022 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को कामारकुण्डू एवं बाली स्टेशनों पर ठहराव देते हुए परिवर्तित मार्ग बर्द्धवान-दानकुनी से होकर चलाया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top