All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Viral Video Today: इंसान से कुत्ता बनने के लिए खर्च दिए लाखों रुपये, जिसने देखा सिर पकड़कर बैठ गया | देखिए

Viral Video Today: जापान के रहने वाले एक शख्स ने लाखों रुपये खर्च कर खुद को कुत्ते में तब्दील कर लिया है. उसकी तस्वीरों और वीडियो को देख सोशल मीडिया भी हिल गया है.

Viral Video Today: दुनियाभर में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें जानवरों से खूब प्यार होता है. ऐसे लोग अपने पेट डॉग के साथ-साथ सड़क पर रह रहे जानवरों का भी ख्याल रखना नहीं भूलते हैं. अब एक ऐसे शख्स की खबर सामने आई है जिसने कुत्तों के प्रति दीवानगी की हद को पार कर दी है. शख्स ने मोटी रकम खर्च कर खुद को इंसान से कुत्ता बना लिया है. शख्स जापान से ताल्लुक रखता है और उसना नाम तोको बताया जा रहा है. इंसान से कुत्ता बनने के बाद शख्स की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. उसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें उसे हर कोई चकित है और सोच में पड़ा हुआ है

इंसान से कुत्ता बना शख्स

जापान के रहने वाले शख्स तोको ने हैरतअंगेज चीज करके पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. तोको का कहना है कि वो बचपन से ही जानवरों की जिंदगी जीना चाहता था और खासकर उसे कुत्तों के खूब लगाव था. इसी कारण उसने अपना रूप बदलने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप जीपेट से संपर्क किया और खुद के लिए अल्ट्रा रियलिस्टिक डॉग कॉस्ट्यूम तैयार करवाया. इस कॉस्ट्यूम को पहनने के बाद कोई भी तोको को इंसान नहीं समझता है सभी उसे कुत्ता ही समझते हैं. उसकी तस्वीर को देख कोई भी दंग रह सकता है.

यहां देखिए तस्वीरें:

खर्च कर दिए लाखों रुपये

जापान के रहने वाले तोको ने कु्ते का रूप पाने के लिए बहुत बड़ी रकम खर्च करने में भी संकोच नहीं की. बताया जा रहा है कि शख्स ने कुल 2 मिलियन येन यानी 11 लाख 63 हजार रुपये देकर अपने लिए ये कॉस्टयूम तैयार करवाया. तोको की यह डिमांड थी कि ऐसा कॉस्ट्यूम तैयार हो जिसे पहनने के बाद वो बिल्कुल कुत्ते जैसा दिखें. बताया जा रहा है इसे बनाने में 40 दिन का समय लगा है और इसे बनाने के लिए सिंथेटिक फर का इस्तेमाल किया गया है.

तोको का एक वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया गया गया जिसमें वो कुत्तों की तरह ही हरकतें करता हुआ नजर आ रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top