All for Joomla All for Webmasters
खेल

RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वॉलीफायर-2 में RCB है फेवरेट, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताई वजह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ क्वॉलीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फेवरेट है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स को हल्के में नहीं आंकना चाहिए.

IPL 2022 Qualifier 2: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच क्वॉलीफायर-2 खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम 29 मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) के सामने होगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने वाले क्वॉलीफायर-2 से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस मैच में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का पलड़ा भारी रहेगा. मांजरेकर ने क्वॉलीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को फेवरेट बताया है. साथ ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फेवरेट होने की वजह बताई है.

इस वजह से फेवरेट है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संजय मांजरेकर का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनके पास बड़े मुकाबलों में सफल होने के लिए जरूरी टेंपरामेंट हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (RR) को हल्के में आंकने की भूल नहीं करना चाहिए. मांजरेकर ने कहा कि संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) इस सीजन टॉस हारने के बावजूद मैच जीतती रही है. हालांकि, गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उस हार का अंतर बहुत बड़ा था. वहीं, उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पास 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जिसके पास बड़े मैचों का टेंपरामेंट है. ऐसे में इस अहम मैच में इन खिलाड़ियों का फायदा मिलेगा.

चहल के पास रिकार्ड बनाने का मौका

बताते चलें कि इस मैच में हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. वहीं, इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) के सामने होगी. फाइनल मैच 29 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, क्वॉलीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के दिग्गज स्पिनर युजवेन्द्र चहल के पास अपनी पुरानी टीम के खिलाफ इतिहास रचने का मौका है. चहल अगर बैंगलोर के खिलाफ दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय गेंदबाज़ बन जाएंगे. इस दौरान वो अमित मिश्रा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अमित मिश्रा ने आईपीएल में 154 मैचों में 23.95 की औसत से 166 विकेट लिए हैं. इसके अलावा चहल ने 129 मैचों में 165 विकेट लिए हैं. ऐसे में चहल के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. इस सत्र में चहल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top