All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

शकीरा टैक्स फ्रॉड के आरोप में जाएंगी जेल? स्पेन की कोर्ट में तय होगी कोलंबियाई सिंगर की सजा

Shakira tax fraud case: शकीरा पर टैक्स फ्रॉड का आरोप है. स्पेन की एक अदालत ने टैक्स फ्रॉड मामले में सिंगर शकीरा की अपील को खारिज कर दिया है. इसके बाद उन पर मुकदमे का रास्ता साफ हो गया है. ये मामला पहली बार साल 2018 में सुर्खियों में आया था.

अपने गानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली कोलंबियाई सिंगर शकीरा (Colombian singer Shakira) इन दिनों मुसीबत में हैं. शकीरा पर टैक्स फ्रॉड का आरोप है. स्पेन की एक अदालत ने टैक्स फ्रॉड मामले में सिंगर शकीरा की अपील को खारिज कर दिया है. इसके बाद उन पर मुकदमे का रास्ता साफ हो गया है. ये मामला पहली बार साल 2018 में सुर्खियों में आया था. फोटो साभार-@shakira/Instagram

सिंगर शकीरा (Shakira) से जुड़ा ये मामला पहली बार दिसंबर 2018 में सुर्खियों में आया जब स्पेनिश अभियोजकों ने शकीरा पर 2012 और 2014 के बीच अर्जित आय पर करों में 14.5 मिलियन यूरो (15.5 मिलियन अमरीकी डालर) का भुगतान करने में विफल रहने का आरोप लगाया था. फोटो साभार-@shakira/Instagram

आरोपों के बाद शकीरा अदालत में भी पेश हुई थीं. जून 2019 में गवाही देते समय उन्होंने किसी भी गलत काम से इनकार किया. हालांकि, अब अदालत के द्वारा उनकी अपील को खारिज कर दिया गया है. फोटो साभार-@shakira/Instagram

अब इस मामसे में अदालत का कहना है कि उनके पर्याप्त सबूत हैं कि शकीरा ने राज्य में कर चुकाने की प्रतिबद्धता का पालन नहीं किया है. ऐसे में शकीरा के ऊपर मुकदमा चलाया जा सकता है. फोटो साभार-@shakira/Instagram

मामले की जड़ पॉप सिंगर के घर को लेकर चल रही अटकलों में है. अदालत का मानना ​​​​था कि बहामास में आधिकारिक निवास होने के बावजूद वह ज्यादातर स्पेन में रहती हैं. फोटो साभार-@shakira/Instagram

हालांकि, शकीरा की पीआर फर्म ने दावा किया कि स्पेन के टैक्स ऑफिस द्वारा जैसे ही उन्हें बकाया भुगतान का पता चला, उन्होंने तुरंत इस उसका भुगतान कर दिया. सिंगर की लीगल टीम ने एक बयान में पुष्टि की है कि वह ‘अपनी बेगुनाही का बचाव’ करना जारी रखेगी. फोटो साभार-@shakira/Instagram

अब अगर सिंगर के ऊपर सभी आरोप सिद्ध हो जाते हैं और इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उन्हें जुर्माना भुगतान के साथ ही कारावास का सामना भी करना पड़ सकता है. फोटो साभार-@shakira/Instagram

हालांकि, जज पहली बार के अपराधियों के लिए कारावास की अवधि को माफ कर सकते हैं. यदि उन्हें दो साल से कम के कारावास की सजा सुनाई जाती है. फोटो साभार-@shakira/Instagram

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top