All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Shani Jayanti 2022: 30 मई का दिन है बेहद खास, राशि अनुसार कर दें इन चीजों का दान, प्रसन्न हो जाएंगे नाराज शनिदेव

shanidev

Donate These Things On 30th May: शनि जयंती के दिन किए गए विशेष उपाय व्यक्ति को शनि की कुदृष्टि से छुटकारा दिलाते हैं. इस बार शनि जयंती 30 मई के दिन पड़ रही है. इस दिन राशि अनुसार दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. 

Shani Jayanti Upay 2022: शनि देव का जन्म ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि के दिन हुआ था. इस बार ज्येष्ठ माह की अमावस्या 30 मई के दिन पड़ रही है. शनि जयंती का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास है. इस दिन किए गए उपाय विशेष फलदायी साबित होते हैं. शनि जयंती के दिन शनि की कुदृष्टि से गुजर लोगों को पूजा-पाठ और उपासना आदि करने की सलाह दी जाती है. साथ ही अगर इस दिन राशि के अनुसार दान किया जाए, तो विशेष लाभ देता है. आइए जानें शनि जयंती के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए क्या दान करें. 

शनि जंयती के दिन करें ये दान

मेष और वृषभ राशि- शनि जयंती के दिन अगर आप शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं तो इस दिन मेष राशि के जातक सरसों का तेल और काले तिल दान करें. वहीं, वृषभ राशि वाले जातकों को काले कंबल का दान करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में मौजूद शनि मजबूत होता है. 

मिथुन राशि और कर्क राशि- शनि देव की कृपा से व्यक्ति के सभी कार्य सफल होते हैं. ऐसे में मिथुन और कर्क राशि के जातक इस दिन उड़द की दाल, काला तिल और सरसों का तेल दान कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि सरसों का तेल पहले ही खरीद कर रख लें. 

सिंह राशि और कन्या राशि- शनि जयंती के अवसर पर सिंह राशि के लोग ओम वरेण्याय नमः मंत्र का जाप करें. और कन्या राशि के जातकों को काला छाता और चमड़े के जूते का दान करने की सलाह दी जाती है. 

तुला और वृश्चिक राशि- शनि जंयती के दिन राशि के अनुसार दान करना विशेष फलदायी होता है. तुला राशि के जातक काले वस्त्र और काला छाता, सरसों का तेल आदि का दान कर सकते हैं. वहीं, वृश्चिक राशि के जातकों को लोहे की चीजें दान करनी चाहिए. 

धनु राशि और मकर राशि- धनु राशि के जातक शनि की कृपा पाने के लिए सिर्फ इस मंत्र ओम प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः का ही जाप करें. वहीं, मकर राशि के जातक इस दिन पशु-पक्षियों को दाना-पानी दें. 

कुंभ राशि और मीन राशि- इस दिन कुंभ राशि के लोग कुष्ठ रोगियों को दवाओं का दान करें. वहीं, मीन राशि के जातकों को सरसों का तेल, काला तिल और दवाएं दान करने की सलाह दी जाती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top