All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM Modi Shimla Visit: रिज मैदान से किसानों को 21 हजार करोड़ की सौगात, पीएम मोदी बोले- दशकों तक वोट बैंक की राजनीति, अब नए भारत के लिए काम

PM Modi Shimla Visit: केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला के रिज मैदान पहुंचे जहां से उन्होंने 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ ट्रांसफर किए.

PM Modi Shimla Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर शिमला के रिज मैदान पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. हजारों की तादाद में जुटी भीड़ ने पीएम मोदी के मंच पर पहुंचते ही मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इन 8 सालों में देश के सभी लोगों के कल्याण के लिए जो काम हो सकता था वो किया है और आगे भी करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि, आज स्थिति और तस्वीर दोनों बहुत अलग है. 

दरअसल, रिज मैदान के मंच पर पीएम मोदी के साथ हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज मैदान से कहा, ये शिमला का रिज का मैदान बहुत छोटा मैदान है, सभी लोग सभा स्थल तक पहुंच नहीं पा रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं कि वे माल रोड पर पैदल होकर यहां तक पहुंचे. पीएम मोदी ने जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए 17 योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया. पीएम मोदी से एक लाभार्थी ने बात करते हुए कहा कि, योजनाओं की मदद से जिंदगी आसान हो गई है. काफी परेशानियां हल हो गई हैं. एक ने कहा पहले हमारे गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं थी लेकिन अब योजनाओं की मदद से हमरा चेकअप भी होता है और मुफ्त इलाज और दवाएं भी दी जा रही हैं. 

किसानों को दी 21 हजार करोड़ की सौगात

पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बात करने के बाद 10 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये की सौगाद दी. मंच प ही खड़े होकर उन्होंने बटन दबाया और ऑनलाइन माध्यम से किसानों के खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर हुए. पीएम ने जनता से बात करते हुए कहा, अभी देश के करोड़ों किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर हो गया. पैसा उनको मिल भी गया और आज मुझे शिमला की धरती से देश के 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खातों में पैसे पहुंचाने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने आगे कहा कि, मेरे लिए आज का दिन विशेष दिवस है और इस मौके पर देशभूमि को प्रणाम करने का मुझे मौका मिला है जिसके लिए मैं आभारी हूं. 

आज देश में गरीबों की स्थिति बहुत बेहतर- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सरकार के 8 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, मेरा संकल्प है कि हर भारतवासी के सम्मान के लिए, हर भारतवासी की सुरक्षा, हर भारतवासी की समृद्धि के लिए, भारतवासी को सुख-शांति की जिंदगी कैसे मिले, हर किसी का कल्याण करने के लिए जितना काम कर सकूं, उसको करता रहूं. साल 2014 से पहले टीवी पर अखबार में लूट खसोट की बात होती थी. बात होती थी लूट की, भ्रष्टाचार की, घोटाले की, अफसरशाही की, भाई-भतीजावाद की. बात होती थी अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं की. आज स्थिति पूरी तरह बदल गई है. उन्होंने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि आज देश में कोई ही गरीब परिवार होगा जो किसी ना किसी योजना से जुड़ा ना हुआ हो.

देश में दशकों तक वोटबैंक की राजनीति हुई- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, पीएम आवास योजना हो, स्कॉलरशिप देना हो या फिर पेंशन योजनाएं, टेक्नोलॉजी की मदद से हमने भ्रष्टाचार की गुंजाइश को कम से कम कर दिया है. जिन समस्याओं को पहले स्थाई मान लिया गया था, हम उसके स्थाई समाधान देने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हमारे देश में दशकों तक वोटबैंक की राजनीति हुई है. अपना-अपना वोटबैंक बनाने की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है. हम वोटबैंक बनाने के लिए नहीं, नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

अंत में पीएम मोदी ने गर्व से कहा कि, आज से 8 साल पहले हम स्टार्टअप के मामले में कहीं नहीं थे लेकिन आज हम दुनिया के तीसरे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं. उन्होंने बताया कि करीब-करीब हर हफ्ते 1000 करोड़ की कंपनी हमारे युवा तैयार कर रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top