All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railway: ट्रेन के सफर से थक गए हैं तो रेलवे ने आपके लिए शुरू की यह खास सुविधा, जानें डिटेल्स

POD Hotel: बता दें कि पॉड होटल की इस सुविधा को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर शुरू किया गया है. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन से उतरने के बाद होटल के चक्कर में घूमना नहीं पड़ेगा.

Indian Railway POD Hotel Facility: रेलवे को देश के आम लोगों की जीवनी (Lifeline) माना जाता है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री हजारों ट्रेनों से ट्रैवल करके एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं. ऐसे में रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयास

ये भी पढ़ें– विस्तारा के पायलट ने ‘बिना ट्रेनिंग’ के लैंड किया विमान, एयरलाइन पर लगा 10 लाख का जुर्माना

करता रहता है. कई बार हम ट्रेन से ट्रैवल करने बाद रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं लेकिन, हमें होटल में रूकने के लिए कई बार यहां वहां भटकना पड़ता है. अगर आपको भी यह परेशानी का सामना करना पड़ता है तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है जिसके बाद अब यात्रियों को होटल (Hotel Facility) के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बता दें कि पॉड होटल की इस सुविधा को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर शुरू किया गया है. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन से उतरने के बाद होटल के चक्कर में घूमना नहीं पड़ेगा. आप स्टेशन से उतरने के बाद आसानी से पॉड होटल में रुक सकते हैं. बता दें कि इस पॉड होटल (POD Hotel) को बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस होटल को यात्रियों के लिए जून के आखिर तक खोल दिया जाएगा. गौरतलब है कि इस होटल के बारे में जानकारी मध्य रेलवे (CR) के अधिकारियों ने दी है.

वेटिंग रूम के पास बनाया जा रहा होटल
आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे इस होटल को वेटिंग रूम के पास बना रहा है. इससे यात्रियों को होटल प्राप्त करने के लिए ज्यादा घूमना नहीं पड़ेगा. इससे पहले मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Central Railway Station) पर भी इस तरह के पॉड स्टेशन का निर्माण कराया गया है.

ये भी पढ़ें– Deccan Queen: 92 साल की हुई देश की यह सबसे पुरानी लग्जरी ट्रेन, अब नए लुक के साथ दौड़ेगी, पढ़िए पूरी डिटेल

कम किराया में मिलेगा रूम
आपको बता दें कि यात्रियों को होटल के मुकाबले बहुत कम किराए में रूम मिल जाएगा. इसके साथ ही यात्रियों को अलग वॉशरूम की भी सुविधा मिलेगी. इस होटल से यात्रियों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top