All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, कुछ के बदले गए रूट, यहां देखें लिस्ट

Railways

इन ट्रेनों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और बिहार रूट की ट्रेनें शामिल हैं. वहीं पंजाब, जम्मू, गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बिहार व अन्य राज्यों की ट्रेनों भी विभिन्न स्थानों पर चल रहे ट्रैफिक ब्लॉक के कारण बाधित होंगी.

Train Cancellation News: भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सूचना है. अगर आप भी ट्रेन के माध्यम से सफर करने वाले हैं तो आपको बता दें कि कई रूटों पर कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. इसके पीछे ट्रैक पर चल रहे काम को वजह बताया गया है. इन ट्रेनों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और बिहार रूट की ट्रेनें शामिल हैं. वहीं पंजाब, जम्मू, गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बिहार व अन्य राज्यों की ट्रेनों भी विभिन्न स्थानों पर चल रहे ट्रैफिक ब्लॉक के कारण बाधित होंगी

ये भी पढ़ें जाम छलकाने वालों के ल‍िए खुशखबरी, 10 म‍िनट में आपके ‘ठ‍िकाने’ पर ड‍िलीवर होगी शराब

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक के कारण उत्तर रेलवे के अंतर्गत चलाई जा रही कई ट्रेनों को कैंसल या फिर टर्मिनेट किया जाएगा. वहीं कुछ को डायवर्ट भी किया जाएगा. यात्रियों से अनुरोध है कि वह अपनी यात्रा से पूर्व ट्रेन के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. भारतीय रेलवे द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक आज 192 ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं 13 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. वहीं 6 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. 

कैंसिल गाड़ियों की लिस्ट

दिनांक 03/06/2022- गाड़ी संख्या- 04449 नई दिल्‍ली-कुरूक्षेत्र ईएमयू स्‍पेशल तथा 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्‍ली जं. ईएमयू स्‍पेशल रद्द
दिनांक 03/06/2022 गाड़ी संख्या- 12460/12459 अमृतसर- नई दिल्‍ली –अमृतसर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस रद्द.
दिनांक 03/06/2022 से 10/06/2022 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या- 15708 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस रद्द.

आंशिक तौर पर रदद् ट्रेनें

गाड़ी संख्या- 14508- फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी और वहीं से अगली यात्रा शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें– Counterfeit Notes: नोटबंदी के बाद भी देश में बढ़ा जाली नोटों का मिलना, 500 रुपये के जाली नोटों की संख्या में 100% की उछाल

इनका ट्रेनों का रूट रहेगा डायवर्ट

दिनांक 03, 04, 05, 06, 08 और 10 जून- गाड़ी संख्या- 12649 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस को आरिसकेरे-चिकजाजूर-रायदुर्ग-बेल्‍लारी होकर चलाया जायेगा. यह ट्रेन देवनगेरे, श्री महादेवप्‍या, मइलारा, हुबली, गडग, कोप्‍पल तथा हासपेट स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.

कैसे देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट

– रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट वर विजिट करें.
– यहां आपको Exceptional Trains के विकल्प दिखेगा. इसपर क्लिक करें.
– यहां कैंसल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
– अब यहां लिस्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top