All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Multibagger Stock: 5 रुपये वाले शेयर ने किया मालामाल, सिर्फ एक साल में 1 लाख बन गए 33 लाख, जानें कैसे?

Multibagger Stock Update: आपका भी मल्टीबैगर स्टॉक (penny stocks) में पैसा लगाने का प्लान है तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 33 लाख में बदल दिया है.

Multibagger Stock 2022: पेनी स्टॉक्स इस समय निवेशकों को बंपर फायदा दे रहे हैं. आने वाले दिनों में अगर आपका भी मल्टीबैगर स्टॉक (penny stocks) में पैसा लगाने का प्लान है तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 33 लाख में बदल दिया है. शेयर बाजार में सिर्फ एक साल के लिए पैसा लगाकर भी आप मोटी कमाई कर सकते हैं. इस स्टॉक का नाम Rajnish Wellness Share है, जिसके जरिए निवेशकों को बड़ा फायदा मिला है. 

3200 फीसदी का दिया रिटर्न
रजनीश वेलनेस लिमिटेड पेनी स्टॉक ने निवेशकों को बंपर फायदा दिया है. यह शेयर 5.56 रुपये के लेवल से बढ़कर 185 के लेवल पर पहुंच गया है. इस दौरान कंपनी के स्टॉक ने निवेशकं को 3200 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

20.45 रुपये से 185 के लेवल पर पहुंचा शेयर
यह शेयर बीएसई पर अपने रिकॉर्ड लेवल 203 पर पहुंचने के बाद फिसला है. पिछले 1 महीने में इस शेयर में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, YTD समय की बात करें तो इस दौरान यह शेयर लगभग 800 फीसदी बढ़ा है. 20.45 रुपये के लेवल से 185 के लेवल पर पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 6 महीने की बात करें तो रजनीश वेलनेस के शेयर की कीमत लगभग 46 रुपये के लेवल से बढ़कर 185 के लेवल पर पहुंच गई है. इस दौरान कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 300 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में निवेशकों को 3200 फीसदी का रिटर्न दिया है.

6 महीने में 1 लाख बन जाते 4 लाख
Rajnish Wellness Share में अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 98,000 यानी कम हो जाता. वहीं, अगर YTD समय की बात करें तो इस दौरान यह पैसा 9 लाख में बदल जाता. इसके अलावा अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उनका 1 लाख आज 4 लाख हो जाते.

1 लाख बन जाते 33 लाख
इसी तरह अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 33 लाख हो जाता. निवेशकों को लगातार इस स्टॉक में बने रहने पर ही यह रिटर्न मिलेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top