All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IRCTC Tour Package: अयोध्या, काशी और प्रयागराज जैसी धार्मिक जगहों की करनी है यात्रा, आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का उठाए लुत्फ

IRCTC Package: इस पैकेज को जरिए आप उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर यात्रा कर सकेंगे.

IRCTC Ayodhya With Kashi and Prayagraj Tour Package: उत्तर प्रदेश में हिन्दू धर्म से संबंधित कई पवित्र जगह है. उनमें से एक हैं वाराणसी (Varanasi), प्रयागराज (Prayagraj) और अयोध्या (Ayodhya) है. इन तीनों जगह पर हर साल देश के अलग-अलग कोनों से करोड़ों श्रद्धालु इन तीनों स्थान पर यात्रा करते हैं. अगर आप भी एक साथ इन स्थान की यात्रा करना चाह रहे हैं तो आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) का लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें- Car Loan: अगर कर रहे हैं लोन पर कार खरीदने की तैयारी तो तुरंत पढ़ें ये खबर, होगा फयादा ही फायदा

इस पैकेज को जरिए आप उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर यात्रा कर सकेंगे. अगर आप भी जुलाई के महीने में अयोध्या, काशी और प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं तो इस पैकेज के जरिए कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस पैकेज के डिटेल्स (IRCTC Tour Package) के बारे में बताते हैं-

यहां जानें पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम-Holy Ayodhya With Kasi & Prayagraj Ex Dehradun
डेस्टिनेशन (Destination)-काशी, प्रयागराज और अयोध्या
ट्रैवलिंग मोड (Travelling Mode)-फ्लाइट
यात्रा की शुरुआत-देहरादून
यात्रा के दिन-4 रात और 5 दिन (16 जुलाई 2022 से लेकर 20 जुलाई 2022 तक यात्रा चलेगी.

पैकेज में मिलेगी यह सुविधा-
1. फ्लाइट से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी.
2. आपको कुल 2 रात वाराणसी, 1 रात प्रयाग राज और 1 रात अयोध्या में रुकने का मौका मिलेगा.
3. आपको पूरी यात्रा में ब्रेकफास्ट (Breakfast) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी.
4. आपको पूरी यात्रा में कैब की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें Multibagger Return: टेंशन फ्री पेंशन प्लान की बेहतरीन निवेश प्लानिंग है NPS, जानें शानदार रिटर्न वाले ये फंड

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 33,680 रुपये चुकाने होंगे.
2. वहीं दो लोगों को 27,700 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 26,200 रुपये का शुल्क देना होगा.
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top