All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

काम की बात: IRCTC Tatkal Ticket, आसान-सी ट्रिक अपनाकर चुटकी में बुक करें तत्काल कन्फर्म टिकट

ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए रेलवे स्टेशन पर घंटों लंबी कतार से बचने के लिए कई लोग तत्काल टिकट ऑप्शन को चुनते हैं. कई लोगों को आईआरसीटीसी की इस सु​विधा से तब मायूस होना पड़ता है, जबकि उन्हें कंफर्म तत्काल टिकट नहीं मिलता है. यह खास ट्रिक अपनाकर आप ​फटाफट तत्काल टिकट बुक करवा सकते हैं.

नई दिल्ली. ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए लोग रेलवे स्टेशन पर घंटों लंबी कतार में लगते हैं. बावजूद इसके यात्रा की मनचाही तारीख पर टिकट बुक हो पाना काफी मुश्किल होता है. यात्रियों को लंबी कतार से छुटकारा दिलाने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान की है. बावजूद इसके तत्काल में टिकट मिल जाए, इसके लिए पहले आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में कन्फर्म टिकट प्राप्त करने के लिए कई लोग महीने पहले रेलवे टिकट बुकिंग करा लेते हैं.

ये भी पढ़ेंखुशखबरी! बढ़ सकती है Retirement की उम्र और Pension की राशि, जान लीजिये सरकार का प्लान

वहीं, इमरजेंसी में कहीं जाने की स्थिति में कई बार तत्काल टिकट बुकिंग करते वक्त भी सारी सीटें भरी होतीं हैं, जिससे आप टिकट बुक नहीं करवा पाते हैं. मनीकंट्रोलकी रिपोर्ट के आधार पर यहां आपको ऐसी ट्रिक बताई जा रही है, जिसके जरिये आप आसानी से तत्काल में टिकट बुक करा सकेंगे. तो चलिए हम आपको तत्काल टिकट बुकिंग के प्रोसेस के बारे में बताते हैं.

रिजर्वेशन का ये समय
तत्काल टिकट की बुकिंग यानी तत्काल रिजर्वेशन (Tatkal Reservation) एसी कोच के लिए सुबह 10 बजे से शुरू होती है. वहीं, नॉन एसी कोच के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है. हालांकि तत्काल में टिकट मिलना आसान नहीं होता, क्योंकि कुछ टिकटों के लिए हजारों लोग एक साथ बुकिंग की कोशिश कर रहे होते हैं. इससे कई बार टिकट बुक नहीं हो पाती है.

ये भी पढ़ेंकिसानों के लिए अच्‍छी खबर, किसान समृद्धि योजना की अवधि 5 साल और बढ़ी, पढ़िए पूरा डिटेल

डिटेल्स डालने में लगता वक्त
कई बार यात्रा करने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने की स्थिति में डिटेल्स डालने में ही काफी समय लग जाता है. उसके बाद कैप्चा कोड डालने में भी वक्त लगता है. इसके कारण टिकट बुक करने में समय लगता है और टिकट खत्म भी हो जाते हैं. नतीजतन आपको वेटिंग लिस्ट वाला टिकट मिलता है. समय की इस समस्या से बचाने के लिए आईआरसीटीसी आपको एक ऑप्शन देता है, ताकि आपको बार-बार यात्रियों की जानकारी नहीं देनी पड़े. यह आपको यात्रियों की डिटेल सेव करने का विकल्प देता है. इससे आपको बार-बार यात्रियों की डिटेल्स नहीं भरनी होगी और आप जल्द टिकट बुक कर पाएंगे.

मास्टर लिस्ट फीचर का इस्तेमाल करें
आप कन्फर्म तत्काल टिकट के लिए आईआरसीटीसी के मास्टर लिस्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर के जरिये यात्री पहले से ही डिटेल्स फील कर सकते हैं. इसके बाद टिकट बुकिंग करते वक्त आपको पैसेंजर डिटेल्स नहीं भरना होगा. अपनी ट्रेन और क्लास चुनने के बाद जब वेबसाइट या ऐप पर यात्रियों की डिटेल भरते समय न्यू पर क्लिक न कर add existing क्लिक करें. आपके पास सभी पैसेंजर की प्रोफाइल आ जाएगी, जिनके लिए टिकट बुक करनी है. इसके बाद एड्रेस डालने के बाद पेमेंट मोड पर क्लिक करना होगा. यहां क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई की मदद से जल्द पेमेंट करके अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top