All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Agnipath Scheme Protest: रेलवे ने आज कैंस‍िल कीं यूपी-ब‍िहार की ये दर्जनभर ट्रेनें, इन ट्रेनों को क‍िया डायवर्ट/रेगुलेट

Agnipath Scheme Protest Impact: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देश के कई राज्‍यों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन क‍िया जा रहा है. इसके चलते ट्रेनों (Trains) की सेवाओं पर भी बड़ा असर पड़ रहा है. ह‍िंसक प्रदर्शन के चलते कई राज्‍यों में ट्रेनों को आग के हवाले करने की घटनाएं भी सामने आई हैं. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) पर संचाल‍ित उन ट्रेनों को खासकर जोक‍ि उत्‍तर प्रदेश और ब‍िहार के राज्‍यों को जाती हैं उनको कैंस‍िल, डायवर्ट और रेगुलेट क‍िया गया है.

नई द‍िल्‍ली. केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से लॉन्‍च की गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देश के कई राज्‍यों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन क‍िया जा रहा है. इसके चलते ट्रेनों (Trains) की सेवाओं पर भी बड़ा असर पड़ रहा है. ह‍िंसक प्रदर्शन के चलते कई राज्‍यों में ट्रेनों को आग के हवाले करने की घटनाएं भी सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें Hackers बना डालेंगे आपको कंगाल! कहीं आपको Smartphone में तो नहीं है ये 5 Apps; जल्दी से यहां देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के अलग-अलग जोनों में सुरक्षा के ल‍िहाज से बड़ी संख्‍या में ट्रेनों को कैंस‍िल, डायवर्ट और रेगुलेट क‍िया जा रहा है. इस द‍िशा में पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) पर संचाल‍ित उन ट्रेनों को खासकर जोक‍ि उत्‍तर प्रदेश और ब‍िहार के राज्‍यों को जाती हैं उनको कैंस‍िल, डायवर्ट और रेगुलेट क‍िया है.

इसके अलावा द‍िल्‍ली, हर‍ियाणा, पंजाब, महाराष्‍ट्र और पश्‍च‍िम बंगाल जाने वाली ट्रेनों को भी बड़ी संख्‍या में न‍ियंत्र‍ित करने का न‍िर्णय ल‍िया है. छात्रों और युवाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय रेल की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है ताकि रेलवे संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचे और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके.

इस बीच देखा जाए तो अग्‍न‍िवीर यानी अग्निपथ योजना के खिलाफ यूपी, बिहार, मध्‍यप्रदेश, हर‍ियाणा, उत्‍तराखंड और दूसरे के कई राज्‍यों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं. उग्र प्रदर्शनकारी भारतीय रेल की संपत्तियों को लगातार निशाना बना रहे हैं. कई ट्रेनों में आग के हवाले कर द‍िया गया है. वहीं प्रदर्शनकारी कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर उतरकर अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक छात्रों के धरना-प्रदर्शन/आंदोलन के कारण 17 जून शुक्रवार को अधीनस्‍थ ट्रेनों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन एवं नियंत्रण निम्नवत क‍िया गया है:-

यह ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल
1. वाराणसी सिटी से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा स्‍पेशल अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई.

2. छपरा से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार स्‍पेशल अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई.

3.बलिया से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05169 बलिया-वाराणसी सिटी स्‍पेशल अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई.

4. आजमगढ़ से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी स्‍पेशल अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई.

5. प्रयागराज रामबाग से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ स्‍पेशल अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई.

6. मऊ से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग स्‍पेशल अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई.

7. थावे से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05121 थावे-छपरा कचहरी स्‍पेशल अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई.

ये भी पढ़ें– UPI in France: फ्रांस में भी चलेगा यूपीआई और रूपे कार्ड का जादू, स्टूडेंट्स को मिलेगी बड़ी राहत

8. छपरा से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी स्‍पेशल अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई.

9. थावे से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05440 थावे-मसरख स्‍पेशल अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई.

10. मसरख से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05441 मसरख-थावे स्‍पेशल अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई.

11. वाराणसी सिटी से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05170 वाराणसी सिटी-बलिया स्‍पेशल अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई.

12. बनारस से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस निरस्त की गई.

यह ट्रेनें रहेंगी शॉर्ट टर्मिनेट
1. गोरखपुर से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मसरख स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई.

2. गोरखपुर से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज स्‍पेशल अनारक्षित गाड़ी पनियहवा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई.

यह ट्रेनें रहेंगी रेगुलेट
1. 22412 नई दिल्ली-नाहरलगून एक्सप्रेस छपरा सुबह 07.29 बजे से

2. 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा सुबह 07.10 बजे से

3. 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस औड़िहार सुबह 07.29 बजे से

4. 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस बनारस सुबह 07.37 बजे से

5. 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस रसड़ा सुबह 06.52 बजे से

6. 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी पिपराइच सुबह 07.40 बजे से

7. 02564 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी गोरखपुर सुबह 07.40 बजे से

8. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस सहजनवा सुबह 07.40 बजे से

ये भी पढ़ें– Bank Holiday : जून में अभी 5 दिन और बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच में जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

9. 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस मसकनवा सुबह 07.40 बजे से

10. 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मनकापुर सुबह 07.40 बजे से

11. 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोण्डा सुबह 07.40 बजे से

12. 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस गोण्डा कचहरी सुबह 07.40 बजे से

13. 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस सीतापुर सिटी सुबह 07.40 बजे से

14. 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस लखनऊ सुबह 07.40 बजे से

15. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस बलिया सुबह 08.50 बजे से

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top