All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

RBI Mastercard Onboarding: RBI ने Mastercard पर लगी रोक को हटाया, अब कंपनी कर पाएगी यह जरूरी काम

RBI

RBI Mastercard Onboarding: आरबीआई की तरफ से लगी रोक हटाए जाने के बाद अब मास्‍टरकार्ड नए यूजर्स को कार्ड जारी कर सकेगा. केंद्रीय बैंक की तरफ से मास्‍टरकार्ड पर लगे प्रत‍िबंधों को हटा द‍िया गया है.

RBI Lift Restrictions on Mastercard: रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से पेमेंट गेटवे सर्विस प्रोवाइडर मास्‍टरकार्ड (Mastercard) को बड़ी राहत दी गई है. केंद्रीय बैंक ने प‍िछले द‍िनों मास्‍टरकार्ड पर लगाए गए प्रत‍िबंधों को हटा ल‍िया है. आरबीआई के इस कदम के बाद कंपनी नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग कर पाएगी. आपको बता दें जुलाई 2021 से मास्‍टरकार्ड पर नए कार्ड जारी करने पर रोक लगी थी.

ये भी पढ़ेंअवैध पार्किंग करने वालों के लिए बुरी खबर! लगेगा 1,000 रुपये का जुर्माना, फोटो भेजने वालों को मिलेगा 500 रुपये का इनाम!

कंपनी ने क‍िया भारतीय न‍ियमों का उल्‍लंघन
रिजर्व बैंक की तरफ से डाटा स्टोरेज की गाइडलाइंस फॉलो नहीं करने पर मास्‍टरकार्ड के नए कार्ड जारी करने पर रोक लगाई गई थी. इस रोक के तहत 22 जुलाई 2021 से नए कार्ड जारी करने पर रोक लगाई गई थी. हालांकि, कंपनी के पुराने ग्राहकों पर इसका असर नहीं हुआ था. दरअसल, स्‍टोरेज नियमों के मुताबिक ग्राहकों के पेमेंट से जुड़ा डाटा भारत में स्टोर करना जरूरी था. लेक‍िन कंपनी ने ऐसा नहीं क‍िया था.

2018 में जारी हुए थे डाटा लोकलाइजेशन के नियम
डाटा से जुड़े जियोपॉलिटिकल रिस्क को देखते हुए आरबीआई ने अप्रैल 2018 में डाटा लोकलाइजेशन के नियम जारी किए थे. इसके तहत सभी सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया गया था क‍ि वे 6 महीने के अंदर पेमेंट से जुड़े सभी आंकड़े देश में ही रखने की व्यवस्था करें.

ये भी पढ़ें– मंदी की आहट से वैश्विक बाजार में मची खलबली, निवेशकों का उठ रहा है भरोसा

धीरे-धीरे कंपनियों ने न‍ियमों को माना
शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेजॉन समेत कई ग्लोबल बैंकों ने डाटा लोकलाइजेशन के नियमों का विरोध किया था. लेकिन बाद में धीरे-धीरे कंपनियों ने इन न‍ियमों को मान ल‍िया था. जबकि, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर मास्टरकार्ड पर्याप्त समय और मौके देने के बाद भी नियमों पर पूरी तरह खरा उतरने में विफल रहा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top