All for Joomla All for Webmasters
समाचार

प्रगति मैदान टनल के निरीक्षण के दौरान अचानक रुके पीएम मोदी… पानी की बोतल और कचरा खुद उठाकर दिया संदेश

pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार नई दिल्ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर (Pragati Maidan Integrated Transit Corridor) परियोजना का उद्धाटन किया। इस दौरान एक अजब ही नजारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री जब कॉरिडोर का निरीक्षण कर रहे थे उसी वक्त उनको किनारे रैपर दिखाई पड़ा जिसको उन्होंने उठाया। थोड़ी दूर बाद पानी की बोतल को उन्होंने उठाया। पीएम मोदी पूर्व में भी कई मौको पर सफाई को लेकर संदेश देते रहे हैं और वह खुद आगे बढ़कर इस दिशा में प्रयास भी किया है।

प्रगति मैदान टनल प्रोजेक्ट के शुरू होने से आईटीओ समेत दूसरी सड़कों पर भी ट्रैफिक लोड 20 प्रतिशत कम हो जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बताया कि दिल्ली सरकार के इनकार के बाद भी यह प्रोजेक्ट कैसे आगे बढ़ा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसे पूरा करने पर कितना जोर था। पीयूष गोयल ने कहा कि शुरुआत में टनल की जो प्लानिंग थी और उसकी रिपोर्ट देखकर पीएम मोदी ने कहा कि इस पर डिटेल प्रोजेक्ट तैयार कराएं। उन्होंने कहा कि इसे ऐसा बनाया जाए जिसका अधिक से अधिक फायदा दिल्ली वालों को मिले। पीयूष गोयल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट दिल्ली सरकार के इनकार के बावजूद कैसे आगे बढ़ा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top