All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Loan पर Car खरीदना सबसे बड़ी नासमझी! गाड़ी हो जाएगी हद से ज्यादा महंगी, जेब पर पड़ेगा इतना असर

Car Loan Calculator: कार खरीदने के लिए लोन लेना फायदे का सौदा साबित नहीं होता है. लोन की हर महीने किस्त जमा करनी होती है जिसके कारण कॉस्ट और ज्यादा बढ़ जाती है.

Car Loan: कार लेना हर किसी का सपना होता है. लोग अपनी जिंदगी में एक बार तो जरूर कार खरीदना चाहते हैं. हालांकि कार खरीदना हर के बस की बात नहीं होती है. आमदनी कम होने के कारण लोग कार खरीदने से लिए एक मुश्त पैसा नहीं दे पाते इसलिए लोग कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं और बैंक से लोन लेने के बाद कार खरीदते हैं.

ये भी पढ़ेंGold Price Today, 21 June 2022: डॉलर में कमजोरी से चढ़ा सोना, चांदी 61,000 रुपये के करीब, जानें- आज क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट?

चुकाना पड़ता है ब्याज

हालांकि कार खरीदने के लिए लोन लेना फायदे का सौदा साबित नहीं होता है. लोन की हर महीने किस्त जमा करनी होती है जिसके कारण कॉस्ट और ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं जब तक लोन पूरा होता है तब कर लोन के ब्याज के रूप में एक्स्ट्रा पैसा भी चुका दिया जाता है. जिसके कारण कार महंगी पड़ जाती है.

घटती जाती है कार की कीमत

आमतौर पर कार लोन तीन से पांच साल का होता है. हालांकि कुछ बैंकों की ओर से सात साल तक का कार लोन भी ऑफर किया जाता है. वहीं जितना लंबा कार लोन होगा, उतनी लंबी ही ईएमआई बनेगी और उतना ही ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा. वहीं कार एक ऐसा उत्पाद है जिसकी रकम हर साल घटती जाती है. इस कारण लंबे समय के लिए लोन लेना फायदे की बात नहीं होती है.

आइए जानते हैं कि अगर 1 लाख रुपये का कार लोन 5 साल के लिए लिया जाए तो कौनसे बैंक में आपको प्रति महीने की कितनी EMI चुकानी होगी.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
ब्याज दर (%): 7.25-8.15
EMI (रुपये): 1992-2035
प्रोसेसिंग फीस: NIL

आईसीआईसीआई बैंक
ब्याज दर (%): 7.35-8.50
EMI (रुपये): 1997-2052
प्रोसेसिंग फीस: 5500 से 8500 रुपये

कैनरा बैंक
ब्याज दर (%): 7.40-10.30
EMI (रुपये): 1999-2139
प्रोसेसिंग फीस: लोन अमाउंट की 0.25% (मिनिमम 1000 रुपये और मैक्सिमम 5000 रुपये)

पंजाब नेशनल बैंक
ब्याज दर (%): 7.65-9.25
EMI (रुपये): 2011-2088
प्रोसेसिंग फीस: लोन अमाउंट की 0.25% (मिनिमम 1000 रुपये और मैक्सिमम 5000 रुपये)

एक्सिस बैंक

ब्याज दर (%): 7.85-14.50
EMI (रुपये): 2020- 2352
प्रोसेसिंग फीस: 3500-5500 रुपये

ये भी पढ़ें– Bank Holidays July 2022: जुलाई में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

बैंक ऑफ बड़ौदा
ब्याज दर (%): 7.95-11.20
EMI (रुपये): 2025-2184
प्रोसेसिंग फीस: 1500 रुपये

एचडीएफसी बैंक
ब्याज दर (%): 7.95-8.30
EMI (रुपये): 2025-2042
प्रोसेसिंग फीस: लोन अमाउंट की 0.5% (मिनिमम 3500 रुपये और मैक्सिमम 8000 रुपये)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top