All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

केजरीवाल सरकार ने शुरू की प्रदूषण से निपटने की तैयारी, अक्टूबर से फरवरी 2023 तक दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बैन

अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी में ठंड के मौसम में होने वाले प्रदूषण (Delhi Air Pollution) से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है.

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी में ठंड के मौसम में होने वाले प्रदूषण (Delhi Air Pollution) से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली में अक्टूबर से फरवरी 2023 तक ट्रकों और मझोले ढुलाई के वाहनों की एंट्री पर पाबंदी रहेगी. सरकारी आदेश के अनुसार, ‘सर्दी के मौसम में प्रदूषण में भारी इजाफा होने की आशंकाओं को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने एक अक्‍टूबर 2022 से 28 मार्च 2023 तक दिल्‍लीमें भारी और मध्‍यम माल ढुलाई वाले वाहनों के प्रवेश पर बैन लगा दिया है.

आमतौर पर दिल्ली में नवंबर या दिसंबर में ट्रकों से लेकर मिनी टेम्पो जैसे वाहनों के प्रवेश पर सिर्फ 15-20 दिनों के लिए प्रतिबंध है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 70,000-80,000 ट्रक हर दिन दिल्ली में प्रवेश करते हैं. जिन वाहनों को शहर में अनुमति दी जाएगी, उनमें सीएनजी से चलने वाले वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top