All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: यात्र‍ियों को ईद पर रेलवे की सौगात, हावड़ा के ल‍िए चलाई जाएगी ये स्‍पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

Indian Railways: पूर्वोत्‍तर रेलवे ने आगामी ईद-उल-अज़हा त्योहार पर यात्रियों की सुव‍िधा के ल‍िए फेस्‍ट‍िवल स्‍पेशल ट्रेन चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है. इस दौरान ट्रेनो में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 03021/03022 हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा स्‍पेशल ट्रेन का संचलन क‍िया जा रहा है. यह ट्रेन 7 जुलाई को हावड़ा से तथा 08 जुलाई, 2022 को गोरखपुर से 01 फेरे के लिए चलाई जाएगी.

नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से त्‍योहारों के मद्देनजर समय-समय पर फेस्‍ट‍िवल स्‍पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन क‍िया जाता रहा है. इस द‍िशा में पूर्वोत्‍तर रेलवे ने आगामी ईद-उल-अज़हा त्योहार पर यात्रियों की सुव‍िधा के ल‍िए फेस्‍ट‍िवल स्‍पेशल ट्रेन चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है. इस दौरान ट्रेनो में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 03021/03022 हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा स्‍पेशल ट्रेन का संचलन क‍िया जा रहा है. यह ट्रेन 7 जुलाई को हावड़ा से तथा 08 जुलाई, 2022 को गोरखपुर से 01 फेरे के लिए चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- SBI Rule: एसबीआई ग्राहक ध्यान दें! बैंक ने बदल दिया है बड़ा नियम, ट्रांजैक्शन में हो सकती है दिक्कत

ट्रेन संख्‍या 03021 हावड़ा-गोरखपुर विशेष गाड़ी 07 जुलाई को हावड़ा से 23.00 बजे प्रस्थान कर बण्डेल से 23.55 बजे, दूसरे दिन वर्धमान से 01.16 बजे, दुर्गापुर से 02.08 बजे, आसनसोल से 02.42 बजे, चितरंजन से 03.09 बजे, मधुपुर से 03.55 बजे, जसीडीह से 04.40 बजे, झाझा से 06.45 बजे, किऊल से 07.40 बजे, बरौनी से 09.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 10.32 बजे, हाजीपुर से 11.35 बजे, छपरा से 13.35 बजे, सीवान से 14.30 बजे, भटनी से 15.30 बजे तथा देवरिया सदर से 16.00 बजे छूटकर गोरखपुर 17.30 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Income Tax Rules Change: आज से बदल गए इनकम टैक्स के कई नियम, आपको जानना है जरूरी; वर्ना हो सकता है नुकसान | Explained

वापसी यात्रा में 03022 गोरखपुर-हावड़ा विशेष गाड़ी 08 जुलाई, 2022 को गोरखपुर से 19.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 20.30 बजे, भटनी से 21.00 बजे, सीवान से 22.05 बजे, छपरा से 22.50 बजे दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 01.02 बजे, बरौनी से 02.50 बजे, किऊल से 03.52 बजे, झाझा से 05.45 बजे, जसीडीह से 06.24 बजे, मधुपुर से 06.51 बजे, चितरंजन से 07.32 बजे, आसनसोल से 08.40 बजे, दुर्गापुर से 09.20 बजे, दिन वर्धमान से 10.12 बजे तथा बण्डेल से 11.18 बजे छूटकर हावड़ा 12.35 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top