All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

NPS अकाउंट में नॉमिनी का नाम बदलना है बेहद आसान, ऑनलाइन आप खुद कर सकते हैं ये काम

NPS

NPS account online: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) सरकार के सपोर्ट वाली पेंशन योजना है. जिससे लोगों को जबरदस्त फायदा पहुंचता है.

NPS account online: NPS-नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme-) के खाताधारकों के लिए एक जरूरी खबर है. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) सरकार के सपोर्ट वाली पेंशन योजना है. जिससे लोगों को जबरदस्त फायदा पहुंचता है .नेशनल पेंशन स्कीम के अकाउंट होल्डर अब घर बैठे खुद ही अपना नॉमिनी चेंज कर सकते हैं. जबकि पहले किसी भी सदस्य को नॉमनी डिटेल में चेंज करने के लिए फिजिकल रूप से प्रस्तुत करना पड़ता था. ऐसे में खाताधारकों का काम अब आसान हो गया है. 

ये भी पढ़ें– Free Ration: गरीब लोगों के लिए सरकार की बड़ी सौगात, इस महीने तक मिलेगा मुफ्त का राशन

शनल पेंशन स्कीम एक पेंशन सह निवेश योजना है, जिसे भारत सरकार ने भारत के नागरिकों को वृ‍द्धावस्‍था में सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया था. इसका लाभ कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है. इसमें आप अपना नॉमिनी अपने जीवन साथी (पति/पत्नी) अपने बच्चे, आपके माता-पिता, परिवार का कोई और सदस्य या फिर अपने किसी खास दोस्त को बना सकते हैं. 

ऑनलाइन नॉमिनेशन बदलने का ये है तरीका

-नॉमिनी में ऑनलाइन बदलाव के लिए NPS सब्सक्राइबर्स लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ अपने CRA सिस्टम तक पहुंच सकते हैं.
-उसके बाद ‘डेमोग्राफिक चेंजेज’ मेनू के तहत ‘अपडेट पर्सनल डिटेल्स’ विकल्प चुनें.
-सब्सक्राइबर को फिर नॉमिनी डिटेल add/update करने के विकल्प का चयन करना होगा.
-उसके बाद एनपीएस सब्सक्राइबर को नॉमिनी का नाम, नॉमिनी के साथ रिलेशनशिप और फीसदी शेयर जैसे डिटेल सबमिट करने होंगे.
-एक बार डिटेल सेव और कंफर्म होने के बाद, सब्सक्राइबर्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा.
-इस वन-टाइम पासवर्ड (OTP) को सबमिट करें.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card Validity: कितने दिनों तक वैलिड रहता है आधार कार्ड? जान लीजिए कब होगा ये एक्सपायर

-इसके बाद सब्सक्राइबर को ई-साइन विकल्प का चयन करके परिवर्तनों को प्रमाणित करने की आवश्यकता होगी.
-ग्राहक को ई-साइन के लिए e-signature सर्विस प्रोवाइडर पर ले जाया जाएगा जहां उसे आधार / वर्चुअल आईडी दर्ज करना होगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
-OTP को UIDAI के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
-सब्सक्राइबर को ओटीपी सबमिट करना होगा और वेरिफाइड ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
-वेरिफिकेशन के बाद, नॉमिनी डिटेल्स एनपीएस रिकॉर्ड में अपडेट किया जाएगा.
-अगर वह ई-साइन फेल हो जाता है, तो सब्सक्राइबर को मौजूदा फिजिकल प्रॉसेस के अनुसार ही नॉमिनेशन को अपडेट करने का विकल्प होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top