All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर! अब दो दिन बाद भी Delete कर सकेंगे मैसेज- जानिए कैसे करेगा काम

WhatsApp Update: व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने कई सारे फीचर्स जारी किए हैं. इससे यूजर्स का इंट्रस्ट व्हाट्सऐप के प्रति काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. अब यूजर्स को एक नए अपडेट से राहत मिलने वाली है. WhatsApp ने ‘Delete for everyone’ के तहत डिलीट होने वाले मैसेज की टाइम लिमिट को कथित रूप से अपडेट कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब 2 दिन बाद भी आप गलती से भेजे गए मैसेज को ‘Delete for everyone’ के रूप में पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-:Tata Group के इस स्‍टॉक में मिलेगा बढ़िया मुनाफा! रिकॉर्ड हाई से 31% डिस्‍काउंट पर है शेयर, चेक करें टारगेट

Wabetainfo की तरफ से जारी एक लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि WhatsApp ने कुछ बीटा यूजर्स के लिए ‘Delete for everyone’ के तहत डिलीट होने वाले मैसेज के लिए एक नई टाइम लिमिट सेट की है. फिलहाल, नई टाइम लिमिट बीटा यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है. अब बीटा यूजर्स 2 दिन और 12 घंटे बाद भी गलती से चैट में Send हुआ मैसेज ‘Delete for everyone’ के तहत डिलीट कर सकेंगे.

कब आया था ये अपडेट?

  • साल 2017 में ‘Delete for everyone‘ फीचर हुआ था पेश
  • गलती से भेजे गए मैसेज को दो ऑप्शन के तहत कर सकते हैं डिलीट 
  • इनमें‘Delete for Me’ और ‘Delete for everyone’ शामिल है.
  • ‘Delete for Me’ के तहत डिलीट हुआ मैसेज सिर्फ आपकी चैट से ही गायब होता है
  • Delete for everyone के तहत डिलीट मैसेज न आपकी चैट में शो होगा न ही रिसीवर की चैट में
  • Delete for everyone की कितनी थी टाइम लिमिट
  • ‘Delete for everyone’ की टाइम लिमिट केवल 1 घंटा 8 मिनट और 16 सेकेंड ही थी.
  • इस टाइम लिमिट के खत्म होने के बाद यूजर केवल ‘Delete for Me’ के तहत ही मैसेज डिलीट कर सकते हैं
  • अब ये टाइम लिमिट बढ़कर 2 दिन 12 घंटे हो गई है.

ये भी पढ़ें-:कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने पर सरकार वापस लेगी नए टैक्स, जानिए- क्या होता है अप्रत्याशित प्रॉफिट?

WhatsApp पर हाइड कर सकेंगे Online Status

कंपनी एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने अनलॉइन स्टेटस को हाइड कर सकेंगे. यानी की अगर आप व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन है और आपने उस स्टेटस को दूसरे यूजर्स से हाइड किया, तो किसी को नहीं दिखेगा कि आप ऑनलाइन हैं. कई व्हाट्सऐप यूजर्स इस कोशिश में लगे रहते हैं कि वे किस तरह लोगों से अपना ऑनलाइन स्टेटस छिपाएं. Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि अब कंपनी यूजर्स की इस परेशानी को दूर करने के लिए नया फीचर लाने वाली है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top