All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Aadhaar Card के नियम में हुए बड़े बदलाव, UIDAI का क्या है नया प्लान, जानें यहां

Aadhar Card

Aadhaar Update: आधार कार्ड यूजर्स (Aadhar card users) के लिये बड़ी खबर है. UIDAI, आधार कार्ड के नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है. जानिये आधार कार्ड में क्या-क्या बदलने वाला है.

Aadhaar update: आज के समय में बैंक का काम हो या कहीं यात्रा पर जाना हो या सरकारी दफ्तर में कोई काम हो. आधार सबसे जरूरी दस्तावेज है. इसलिये जरूरी है कि आप समय समय पर आधार से संबंधित अपडेट की जानकारियों से अवगत रहें. इन दिनों आधार से संबंधित फ्रॉड के मामले  सामने आ रहे हैं. ऐसे में यूआईडीएआई ने एक धानुष प्लान लॉन्च किया है. इस योजना का मूल उद्देश्य, आधार कार्ड को फ्रॉड से बचाना है.

ये भी पढ़ेंBOB New Rule: इस सरकारी बैंक ने बदला बड़ा नियम, जान लीजिए वरना नहीं कर पाएंगे ट्रांजैक्शन

क्या है UIDAI का Dhansu Plan

UIDAI की योजना यह है कि अब आधार कार्ड में जन्म से मृत्यु तक का डाटा आधार में अपडेट होगा. यानी बच्चे के जन्म के साथ ही उसे एक टेम्पररी आधार नंबर दे दिया जाएगा और बाद इसे बायोमेट्रिक डाटा से अपडेट कर दिया जाएगा. यही नहीं मृत्यु के बाद मृत व्यक्ति के आधार को अपडेट किया जाएगा, ताकि उसका कोई दुर्पयोग ना कर पाए. इस तरह आधार में अब जन्म से लेकर मृत्यु तक की जानकारी होगी. 

दो पायलट प्रोजेक्ट

UIDAI के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जन्म के साथ मिलने वाले आधार नंबर से यह सुनिश्चित होगा कि बच्चे और परिवार को सरकारी स्कीमों का लाभ मिल रहा है. इसके बाद कोई भी सोशल सेक्योरिटी से महरूम नहीं रहेगा. इसी तरह आधार में मृत्यु का डाटा अपडेट करने के बाद  डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम का गलत फायदा नहीं उठाया जा सकेगा. ऐसा देखा गया है कि यूजर की मृत्यु के बाद भी कई मामलों उसका आधार इस्तेमाल होता रहा है. इसे रोकने के लिये दो पायलट प्रोजेक्ट चलाए जाने की योजना है.

ये भी पढ़ें– Free Ration Update: फ्री राशन पर बड़ी खबर, केंद्र सरकार बंद करने जा रही है मुफ्त अनाज योजना! जानिए लेटेस्ट अपडेट

क्या है जीरो आधार (Zero Aadhaar)

समय-समय पर UIDAI यूजर्स के लाभ के लिये कई योजनाएं लेकर आता है. UAIDAI  अब Zero Aadhaar लेकर आ रहा है. इसकी मदद से फेक आधार नंबर जनरेट नहीं होगा. ऐसे में फॉर्जरी को रोकना आसान होगा.  जीरो आधार नंबर (Zero Aadhaar number) ऐसे लोगों के जारी किया जाएगा, जिनके पास जन्म तिथि का कोई प्रमाण नहीं है और ना ही रेसिडेंस और आय का कोई प्रूफ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top