All for Joomla All for Webmasters
टेक

Vodafone Idea के शेयरधारकों ने वोडाफोन ग्रुप को 436 करोड़ रुपये के इक्विटी आवंटन को दी मंजूरी

vodafone

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरधारकों ने इसके प्रोमोटर वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Group) को 436.21 करोड़ रुपये के इक्विटी आवंटन को मंजूरी दे दी है। कल यानी शुक्रवार 15जुलाई 2022 की शाम को कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को वोटिंग रिजल्ट सौंप दिये। इसके अनुसार वोडाफोन आइडिया (VIL) के 99.94 प्रतिशत शेयरधारकों ने वोडाफोन ग्रुप की फर्म यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज (Euro Pacific Securities) को इक्विटी का आवंटन करने की मंजूरी दी। वोडाफोन ग्रुप की कंपनी में फिलहाल 58.46 प्रतिशत और आदित्य बिड़ला ग्रुप की 16.53 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने मार्च में वोडाफोन ग्रुप से 3,375 करोड़ रुपये और आदित्य बिड़ला ग्रुप से 1,125 करोड़ रुपये जुटाए थे। VIL पिछले दो वर्षों से बाहरी स्रोतों से 20,000-25,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन अभी तक किसी भी निवेशक को आकर्षित करने में सफल नहीं हो सका है। सरकार ने पिछले साल सितंबर में एक रिफॉर्म पैकेज (reform package) की घोषणा की थी। इसका वोडाफोन आइडिया को काफी हद तक फायदा हुआ है। पिछले कारोबारी हफ्ते 1 प्रतिशत टूटा बाजार, 40 स्मॉलकैप्स में दिखी 10-52% की तेजी, जानिये सोमवार को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल सरकार ने बिजनेस में निवेश के लिए पैसा उपलब्ध कराने के लिए VIL को लगभग 16,100 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज को कंपनी की लगभग 33 प्रतिशत हिस्सेदारी में बदलने की अनुमति दी है। फिर भी एनालिस्ट्स ने कहा है कि हाई लिवरेज और कमजोर बैलेंस शीट ने नेटवर्क में निवेश करने की कंपनी की क्षमता को कमजोर किया है। वहीं एनालिस्ट्स के मुताबिक 31 मार्च, 2022 तक समूह पर कुल कर्ज 1,97,878.2 करोड़ रुपये था। कंपनी को अगले 12 महीनों में लगभग 8,160 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top