All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP: हनुमान मंदिर में गोवंश का कटा सिर फेंकने पर एक्शन, 17 गिरफ्तार, DM-SP पर गिरी गाज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार की रात हनुमान मंदिर में गोवंश के कटे हुए सिर डाले जाने के बाद हुए बवाल के बाद शासन ने डीएम राकेश कुमार मिश्र और एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को हटा दिया है. उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है. शासन ने कन्नौज का नया जिलाधिकार शुभ्रांत कुमार शुक्ला को बनाया है, जो पहले चित्रकूट के जिलाधिकारी थे.

हीं, 2013 बैच के आईपीएस अफसर अनुपम को कन्नौज का नया एसपी बनाया है. इसके अलावा तालग्राम के प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह को निलंबित कर दिया गया हैय यहां जीतेंद्र सिंह को नया प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा तालग्राम थाने के दो उपनिरीक्षक विनय कुमार और राम प्रकाश भी निलंबित किए गए हैं.

क्या है पूरा मामला

कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव रसूलाबाद में बने हनुमान मंदिर में किसी ने गाय की बछिया का कटा हुआ सिर हवन कुंड के पास फेंक दिया था. इसके बाद वहां का माहौल बिगड़ गया. जब तक जिला प्रशासन हालात पर काबू पाता, तब तक माहौल बिगड़ गया. इलाके के सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

घटना की जानकारी पर कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर और आईजी प्रशांत कुमार भी रविवार को तालग्राम पहुंचे. उन्होंने थाने में डीएम और एसपी से पूरी घटना की जानकारी लीय आईजी ने आगजनी करने वाले लोगों को चिन्हित कर रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश भी दिए हैं. रसूलाबाद में हुई घटना के बाद पूरा प्रकरण सांप्रदायिक हो गया.

अराजकतत्वों ने दोनों धर्म के लोगों के धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया, तो कई दुकानों में भी आग लगा दी. इसको देखते हुए डीएम और एसपी के आदेश पर कस्बे और इसके आसपास स्थित सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पीएसी, फायर टेंडर, वज्र वाहन भी तालग्राम में ही हैं. 

डीएम और एसपी ने कलकत्तापुरवा जाकर ग्रामीणों को समझाया और अराजकता करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. यहां के ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जिसने भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. 

17 लोगों को भेजा गया जेल

तालग्राम में हुए बवाल के बाद पुलिस की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसमें पुलिस ने रविवार को 50 लोगों को चिन्हित कर 17 लोगों को जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस अभी भी लोगों को चिन्हित करने में जुटी हुई है और इसमें जेल भेजने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना बनी हुई है.

नए डीएम और एसपी ने की शांति कमेटी की बैठक

रविवार को पहुंचे नए डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला और नए एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने तालग्राम जाकर सबसे पहले मंदिर में जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की. उसके बाद धर्मगुरुओं और प्रधानों के साथ साथ समाजिक संगठन और नेताओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की और उनसे शांति बनाए रखने की अपील की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top