All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अकाउंट में जीरो बैलेंस है तब भी बैंक से निकाल सकते हैं पैसा, जानें कैसे और कितनी मिलेगी रकम?

rupee

कई बार ऐसी परिस्थितियां सामने आ जाती हैं जब आपके पास पैसा न हो लेकिन आपको पैसों की सख्त जरूरत हो. घबराएं नहीं आप खाते में जीरो बैलेंस होने के बावजूद बैंक से पैसा निकाल सकते है. इसके लिए बैंक आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है.

हाइलाइट्स

खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी निकाल सकते हैं बैंक से पैसा.
यह रकम ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत निकाली जा सकती है.
ओवरड्राफ्ट के लिए आपको बैंक के पास कुछ गिरवी रखना होता है.

नई दिल्ली. कई बार ऐसा होता है कि आपको पैसों की सख्त जरूरत होती है लेकिन आपके अकाउंट में बैलेंस जीरो होता है. इस दुविधा की स्थिति में आप दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसे उधार लेते हैं. हालांकि, अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते तो उसका भी एक उपाय है. इस तरकीब का नाम है ओवरड्राफ्ट. आज हम आपको बताएंगे कि बैंक की ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंIndian Railway: अब आप ई-मेल से भी कैंसिल करा सकते हैं ट्रेन टिकट, रेलवे ने ट्वीट कर बताया ई-मेल एड्रेस

ओवरड्राफ्ट सुविधा को एक छोटी अवधि के कर्ज की तरह समझा जा सकता है. जिसके जरिए खाताधारक तब भी अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकता है जब उसके का बैलेंस जीरो हो. लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है. ज्यादातर बैंकों में ये सुविधा करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलती है. कुछ बैंकों में शेयर, बॉन्ड, सैलरी, इंश्योरेंस पॉलिसी, घर, संपत्ति जैसी चीजों पर भी ओवरड्राफ्ट मिलता है.

कितनी होगी ओवरड्राफ्ट की सीमा
ओवरड्राफ्ट में आपको कितनी रकम मिलेगी ये इस बात पर निर्भर करेगा कि आप क्या गिरवी रख रहे हैं. ओवरड्राफ्ट के लिए बैंक के पास आपको कुछ न कुछ गिरवी रखना होगा. मसलन, फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर या कोई अन्य कीमती सामान. इसी आधार पर आपका ब्याज भी तय होगा. जैसे अगर बैंक में आपकी 2 लाख रुपये की एफडी है तो आपको तकरीबन 1.50 लाख रुपये तक का ओवरड्राफ्ट मिल सकता है. शेयर, बॉन्ड और डिबेंचर के मामले में ये राशि कम या ज्यादा हो सकती है.

ये भी पढ़ेंWork From Home New Rules: सरकार ने वर्क फ्रॉम होम के लिए लागू किए नए नियम, जानिए किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

लोन की तरह करना होता है अप्लाई
आमतौर पर बैंक अपने ग्राहकों को मैसेज या ई-मेल के जरिए इस बारे में सूचित करता रहता है कि वो ओवरड्राफ्ट की सुविधा को ले सकते हैं. बैंक की ओर से इस ओवरड्राफ्ट की लिमिट पहले से तय होती है. इमरजेंसी के वक्त अगर कैश की जरूरत हो तो बैंक में ओवरड्राफ्ट के लिए उसी तरह अप्लाई करना होता है जैसे किसी दूसरे लोन के लिए करते हैं. ओवरड्राफ्ट के तहत आपको बैंक से जरूरत के समय पैसा तो मिल जाएगा लेकिन यह एक तरह का लोन है तो इसे आपको ब्याज सहित चुकाना भी होगा.

किसी के साथ मिलकर ले सकते हैं ओवरड्राफ्ट
ओवरड्राफ्ट की सुविधा को किसी के साथ मिलकर जॉइंट में भी लिया जा सकता है. ऐसे में पैसे चुकाने की जिम्मेदारी केवल आप पर नहीं रहेगी. हालांकि, अगर कोई एक पैसा नहीं चुका पाता है तो दूसरे को पूरा अमाउंट देना होगा. इसके अलावा अगर आप ओवरड्राफ्ट नहीं चुका पाते हैं तो आपके द्वारा गिरवी रखी गई चीजों से इसकी भरपाई होगी. लेकिन अगर ओवरड्राफ्टेड अमाउंट गिरवी रखी गई चीजों की वैल्यु से ज्यादा है तो बाकी के पैसे आपको चुकाने होंगे. ओवरड्राफ्ट उन लोगों को आसानी से मिलता है जिनका बैंक में सैलरी अकाउंट है. इसके लिए आपके खाते में नियमित 6 सैलरी क्रेडिट दिखानी होगी. इसके अलावा बैंक में एफडी होने पर भी आपको आसानी से ओवरड्राफ्ट मिल सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top