All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Bank FD : अब फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ज्‍यादा ब्‍याज देगा यह स्‍मॉल फाइनेंस बैंक, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

उत्‍कर्ष स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) की नई ब्‍याज दरें 25 जुलाई से लागू हो चुकी हैं. 7 दिन से 10 साल की अवधि में मेच्‍योर होने वाली एफडी पर वरिष्‍ठ नागरिकों को बैंक अब 4.50 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी तक ब्‍याज देगा.

हाइलाइट्स

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी के बाद से बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट ब्‍याज दरों में बढोतरी शुरू कर दी है.
अब देश के लगभग अधिकतर बैंकों ने एफडी की ब्‍याज दरों में इजाफा कर दिया है.
फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) आज भी बड़ी संख्या में भारतीयों का पसंदीदा निवेश विकल्प है.

नई दिल्‍ली. फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) आज भी बड़ी संख्या में भारतीयों का पसंदीदा निवेश विकल्प है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी के बाद से बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में अच्छा-खासा इजाफा किया है. एफडी की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी करने वाले बैंकों की लिस्‍ट में अब उत्‍कर्ष स्‍मॉल फाइनेंस बैंक का नाम भी जुड़ गया है. बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम वाली सभी समयावधि वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Utkarsh Small Finance Bank FD Rates) की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है.

ये भी पढ़ेंSBI Vs Post Office: जानें कहां मिलेगा एफडी पर बेहतर रिटर्न, चेक करें रेट्स

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की नई ब्‍याज दरें 25 जुलाई से लागू हो चुकी हैं. 7 दिन से 10 साल की अवधि में मेच्‍योर होने वाली एफडी पर वरिष्‍ठ नागरिकों को बैंक अब 4.50 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी तक ब्‍याज देगा. वहीं आम ग्राहक को 4.00 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी वार्षिक ब्‍याज मिलेगा. बैंक की वेबसाइट के अनुसार 181 दिनों से कम अवधि वाली एफडी  के लिए, ब्याज की गणना साधारण ब्याज के आधार पर परिपक्वता पर की जाएगी.

ये हैं नई ब्‍याज दरें  
उत्‍कर्ष स्‍मॉल फाइनेंस बैंक अब 7 दिन से 45 दिन में मेच्‍योर होने वाली एफडी पर ग्राहकों को 3 फीसदी की बजाय 4 फीसदी ब्‍याज देगा. जो फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट  46 दिन से लेकर 90 दिन में परिपक्‍व होगी, उस पर ग्राहकों को 4.25 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. 91 दिन से 180 दिन में मेच्‍योर होने वाली एफडी पर पहले जहां 4.25 फीसदी ब्‍याज मिलता था वहीं अब ग्राहकों को 5 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी बढ़ कर होगी 95000 रुपये से ज्यादा! 8वें वेतन आयोग पर आया बड़ा अपडेट

इसी तरह 181 दिन से 364 दिन में मेच्‍योर होने वाली एफडी पर भी ब्‍याज दर को 5.75 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया गया है. 365 दिनों से लेकर 699 दिनों तक मेच्‍योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर बैंक ने अब 7.15 फीसदी की वार्षिक की दर से ब्‍याज देने की घोषणा की है. पहले बैंक 6.90 फीसदी की दर से ब्‍याज दे रहा था.

उत्‍कर्ष स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने 700 दिनों से लेकर पांच साल की अवधि में मेच्‍योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में वृद्धि की है. इस एफडी पर बैंक अब 7.25 फीसदी की दर से ब्‍याज देगा. इसी तरह बैंक अब 5 से 10 साल के बीच मेच्‍योर होने वाली टर्म डिपॉजिट पर 6.25 फीसदी की वार्षिक दर से ब्‍या ज का भुगतान करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top