All for Joomla All for Webmasters
समाचार

नहीं बुक कर पाते हैं तत्काल टिकट, पेमेंट ऑप्शन पर पहुंचने तक हो जाती है वेटिंग, इस ट्रिक से तुरंत बुक कर पाएंगे कंफर्म टिकट

Railways

जब भी आप तत्काल टिकट बुक करते हैं तो अक्सर ऐसा होता है कि आप पेमेंट ऑप्शन तक पहुंचते हैं और तब तक सारी सीट्स फुल हो जाती हैं. इसके बाद आपको रिग्रीट या सीट फुल का ऑप्शन दिखता है और आप परेशान होते हैं. आपको अपनी यात्रा का प्लान कैंसिल करना पड़ता है. तो आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप महज कुछ ही सेकंड में कंफर्म तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे

ये भी पढ़ें:-ITR फाइल करने के आखिरी दिन लोगों को आ रही ये बड़ी दिक्कत, तारीख बढ़ाने की मांग हुई तेज

तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर या फिर इसके मोबाइल एप पर जाना होगा. यहां आपको माय अकाउंट पर जाकर माय मास्टर लिस्ट पर क्लिक करें. यहां आपको अपनी बेसिक डिटेल्स नाम, उम्र, जेंडर आदि भरना होगा.

यहां आपको ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या ट्रेवल लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, गवर्नमेंट आईडी कार्ड, स्टूडेंट आईडी कार्ड, बैंक पासबुक, क्रेडिट कार्ड विद फोटो या आधार..इन 7 में से किसी भी एक डाक्यूमेंट की डिटेल भरनी होगी, इसके बाद ही आपकी आईडी वेरिफाइड होगी. 

ये भी पढ़ें:-Positive Pay System: इस सरकारी बैंक में कल से बदल जाएगा लेनदेन का न‍ियम, 2 करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा असर

अब यदि आपको अपनी मास्टर लिस्ट में एक से ज्यादा पैसेंजर को जोड़ना या एड करना है तो आपको नीचे दिए एड पैसेंजर के ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद जिस पैसेंजर को आप एड करना चाहते हैं उसकी बेसिक जानकारी भी यहां फिल करनी होगी.

इसके बाद जब भी आप तत्काल टिकट बुक करेंगे तो पैसेंजर डिटेल्स पर क्लिक करते ही मास्टर लिस्ट ओपन हो जाएगी. अब यहां से जिसे आपको एड करना है उसे एड कर सेकेंडों में टिकट बुक कर सकेंगे.

एक बात का ध्यान रखें कि सुबह 9:55 से 10:15 और 10:55 से 11:15 तक आप मास्टर लिस्ट में किसी को एड नहीं कर पाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top