All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

रेपो रेट बढ़कर 5.40 फीसदी, इन 10 शेयरों पर लगा सकते हैं पैसा, मिलेगा 10-12% रिटर्न

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की. इसके बाद अब रेपो रेट 4.9 फीसदी से बढ़कर 5.40 फीसदी हो गया है.

नई दिल्ली. बढ़ती महंगाई और कमजोर होते भारतीय रुपये जैसी आर्थिक स्थिति के बीच रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने शुक्रवार को नीतिगत ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया. अब रेपो रेट बढ़कर 5.40 फीसदी हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट प्री-कोविड लेवल पर पहुंच गया है. यह आरबीआई का लगातार तीसरा बढ़ोतरी है. इसके पहले आरबीआई मई और जून में कुल मिलाकर 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है. मतलब कि पिछले चार महीनों में रेपो रेट में 1.4% की बढ़ोतरी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें Indian Railway : भारी बारिश आज फिर बनी बाधा, 157 ट्रेनें कैंसिल, जानिए कौन सी गाड़ी हुई है रद्द

क्यों लिया गया रेपो रेट बढ़ाने का फैसला?
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था स्वाभाविक रूप से वैश्विक आर्थिक स्थिति से प्रभावित हुई है. हम उच्च मुद्रास्फीति की समस्या से गुजर रहे हैं और हमारा वित्तीय बाजार भी अस्थिर रहा है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. आरबीआई का फोकस बढ़ती मंहगाई को नियंत्रण में लाना है, इसी को ध्यान में रखते हुए उसने अपने दरों में बढ़ोतरी की है.

वहीं, हाल ही में रायटर्स की तरफ से फॉरेन एक्सचेंज स्ट्रेटेजिस्ट के बीच कराए गए पोल का एक निष्कर्ष यह भी था कि शुक्रवार को आने वाले आरबीआई पॉलिसी में रेपो रेट में कम से कम 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है.

आने वाले समय में और बढ़ेंगे रेट्स
आरबीआई के इस फैसले से इस बात के भी संकेत मिलते हैं कि आने वाले दिनों में भी आरबीआई दरों में बढ़ोतरी कर सकती है. इसी को लेकर कोटक महिंद्रा बैंक की उपासना भारद्वाज कहती है कि वर्तमान स्थिति को देखकर लगता है कि दिसंबर 2022 तक आरबीआई रेपो रेट को बढ़ाकर 5.75 फीसदी तक ले जा सकती है.

वहीं, वर्ल्ड बैंक के भूतपूर्व अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने कहा कि आरबीआई का रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करना अच्छा कदम है, लेकिन थोक मूल्य मुद्रास्फीति 15.18% और उपभोक्ता मुद्रास्फीति 7.01% के साथ भारत में छोटे व्यवसाय घाटे में चल रहे हैं और बंद हो रहे हैं. यह बड़े व्यवसायों के लिए अच्छा हो सकता है लेकिन देश के लिए अच्छा नहीं है. इसे ठीक करने के लिए हमें राजकोषीय नीति की जरूरत है.

क्या होता है रेपो रेट
जिस प्रकार लोग अपनी जरूरतों के लिए बैंकों से पैसा लेकर ब्याज चुकाते हैं, उसी प्रकार सभी बैंक, आरबीआई से लोन लेते हैं. आरबीआई जिस दर पर बैंकों को कर्ज देता है, उसे ही रेपो रेट कहा जाता है. इस लोन पर बैंक जिस दर से आरबीआई को ब्याज देते हैं, उसे रेपो रेट कहते हैं.

यहां आज हम आपको 10 शेयरों के बारे में बताएंगे जो आपको अगले 3-6 महीनों में 10 से 12 फ़ीसदी का रिटर्न दे सकते हैं. हम आपको ये भी बता दें कि इस रिटर्न की गणना 4 अगस्त 2022 के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर की गई है.

Religare Broking के अजीत मिश्रा के टॉप शेयर
Federal Bank : LTP (लास्ट ट्रेडेड प्राइस ऑफ द स्टॉक) Rs 107.95 – इस स्टॉक में 98 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 126 रुपए तक की खरीददारी की जा सकती है. यह शेयर अगले 3-6 महीनों में 17 प्रतिशत तक की तेजी दिखा सकता है.
Eicher Motors : LTP Rs 3,145.80 – इस स्टॉक में 2,850 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 3,500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीददारी कर सकते हैं. 3 से 6 महीनों में यह स्टॉक 11 फ़ीसदी तक बढ़ सकता है.

HDFC Securities के विनय रजानी की टॉप पिक्स
Muthoot Finance : LTP Rs 1,101.3 – इस स्टॉक में 1,060 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,165-1,210 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें. 3-6 महीनों में यह स्टॉक 6-10 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है.
Brigade Enterprises: LTP Rs 515.35 – इस स्टॉक में 490 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 550-580 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है. 3-6 महीनों में यह स्टॉक 7-12 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है.
ICICI Prudential Life Insurance – LTP Rs 560.15 – इस स्टॉक में 530 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 605-640 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह रहेगी. 3-6 महीनों में यह स्टॉक 8-14 फीसदी तक की बढ़ सकता है.

आनंद राठी के जिगर एस पटेल की टॉप पिक्स
Phoenix Mills: LTP Rs 1,281 – इस स्टॉक में 1,200 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,480 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें. 3-6 महीनों में यह स्टॉक 15 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है.
IndusInd Bank : LTP Rs 1,050.20 – इस स्टॉक में 1,100 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 950 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है. 3-6 महीनों में यह स्टॉक 9.5 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है.

Mahindra & Mahindra Financial Services: LTP Rs 194.85 – इस स्टॉक में 180 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 220 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह रहेगी. 3-6 महीनों में यह स्टॉक 13 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है.

ये भी पढ़ें– Banking Services: PNB और ICICI Bank ने उठाया बड़ा कदम, लोगों को लगा झटका, देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा पैसे

LKP Securities के रूपक डे टॉप शेयर
AU Small Finance Bank: LTP Rs 636.6 – एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 569 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 776 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें. इस स्टॉक में 3 से 6 महीने में 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Tata Motors: LTP: Rs 468.9 – टाटा मोटर्स में 438 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 530 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं. इस स्टॉक में 3 से 6 महीने में 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top