All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

UPI Payment Limit: UPI से एक बार में कितना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर, यहां जानिए क्या है लिमिट?

UPI Payment Limit: नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी बैंकों को अपनी सुविधा के अनुसार यूपीआई भुगतान की सीमा तय करने की छूट दी है. अलग-अलग बैंकों के लिए यह लिमिट अलग-अलग हो सकती है.

ये भी पढ़ेंसस्ता होगा विमान का सफर! कल से हट जाएगी टिकटों के किराए पर लगी 27 महीने पुरानी लिमिट

UPI Payment Limit : UPI पेमेंट के बढ़ते चलन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोजाना 20 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन होते हैं. लेकिन इसके साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि UPI ट्रांजैक्शन करने की भी एक लिमिट तय की गई है.

वर्तमान में, UPI भुगतान का सबसे आसान और सबसे लोकप्रिय माध्यम बनता जा रहा है. आप कुछ ही सेकंड में कहीं भी किसी को भी पैसे भेज सकते हैं या मंगाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. UPI पेमेंट के बढ़ते चलन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोजाना 20 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन होते हैं. लेकिन इसके साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि UPI ट्रांजैक्शन करने की भी एक लिमिट तय की गई है. 

BHIM यूपीआई की सीमा 1 लाख रुपये

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक UPI के जरिए एक बार में अधिकतम 2 लाख रुपये का लेनदेन किया जा सकता है. अगर कोई यूजर BHIM यूपीआई की मदद से ट्रांसफर करता है, तो वह एक ट्रांजैक्शन में अधिकतम 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकता है. एनपीसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक खाते से एक दिन की सीमा सिर्फ 1 लाख रुपये है.

एक दिन में कर सकते हैं 10 ट्रांजैक्शन

भारत के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आप एचडीएफसी बैंक यूपीआई की मदद से एक दिन में 10 बार यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकते हैं, जिसकी कुल कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती है.

ये भी पढ़ें– Stock Market Closing : बाजार ने गिरावट के बाद की जबरदस्त रिकवरी, सेंसेक्स 1564 अंक उछला, निफ्टी 17759 पर बंद

तीन प्रकार की सीमाएं हैं

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी बैंकों को अपनी सुविधा के अनुसार यूपीआई भुगतान की सीमा तय करने की छूट दी है. अलग-अलग बैंकों के लिए यह लिमिट अलग-अलग हो सकती है. UPI पेमेंट के लिए मुख्य रूप से तीन तरह की लिमिट होती है. पहली सीमा एक दिन में अधिकतम लेनदेन मूल्य है. दूसरी सीमा एक बार में लेनदेन की अधिकतम संख्या है और तीसरी सीमा एक दिन में लेनदेन की अधिकतम संख्या है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top