All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अगर वीरेंदर सहवाग ने मुझे यह कहा होता, बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा, तो वह जिंदा नहीं बचता: शोएब अख्तर

shooaib

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले शोएब अख्तर से एक चैनल पर पत्रकार ने सहवाग की यह बात पूछी थी, इस पर अख्तर ने नाराजगी जताते हुए कही यह बात.

भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों से पहले और उसके बाद दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर इन दिनों समाचार चैनलों पर भी एक-दूसरे से मुकाबला करते नजर आते हैं. दोनों देशों की चिर-प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में दोनों देशों के कई पूर्व खिलाड़ी अपने जमाने की यादें भी साझा करते रहते हैं. दोनों ओर के खिलाड़ी भारत-पाकिस्तान मैचों की खट्टी-मीठी यादें साझा करते नजर आते हैं, जिससे फैन्स को रोमांच और भी बढ़ जाता है

ये भी पढ़ें– Stock Market Closing : बाजार ने गिरावट के बाद की जबरदस्त रिकवरी, सेंसेक्स 1564 अंक उछला, निफ्टी 17759 पर बंद

लेकिन हाल ही में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से जब एक पत्रकार ने वीरेंदर सहवाग से जुड़ा किस्सा साझा किया तो अख्तर नाराज हो गए. अख्तर ने कहा कि सहवाग की वह बात सच नहीं हैं और आपको भी इस मौके पर क्रिकेट पर बात करनी चाहिए. 

दरअसल रविवार को भारत और पाकिस्तान मैच से पहले शोएब अख्तर एक चैनल पर भारत-पाकिस्तान मैच में चर्चा कर रहे थे. इस दौरान पत्रकार ने पूछा, ‘वो तो पता है हमें कि वीरू ने आपको कहा था की’ बाप बाप होता है, और बेटा, बेटा.’ उसके अलावा ऐसी कुछ घटनाएं जो किसी को पता न हों और आप आज उन्हें एक्सपोज करना चाहें?

इस पर जवाब देते हुए अख्तर ने कहा, ‘पहली बात, अगर ये चीज उसने (सहवाग) मेरे मुंह पर बोली होती तो वो बचता नहीं. मुझे नहीं पता उसने यह कब और किस वक्त कहा. असल में, मैं खुद से एक बार उससो पूछ चुका हूं कि क्या कोई ऐसा बयान दिया है, तो उसने मुझे सीधे तौर पर ‘नहीं’ कहा. दूसरी बात ये है, आप जो प्रोग्राम कर रहे हैं जरूर कीजिए, आप जरूर बातें कीजिए. बड़ा खुशी का मौका है तो ऐसा काम कीजिए जो काबिल-ए-इज्जत हो.’

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, ‘मैं सबकी इज्जत करता हूं, आप लोगों की भी इज्जत करता हूं. मेरी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है इंडिया में और मैं हमेश कोशिश करता हूं कि कोई ऐसी बात न करूं जिसमे दो मुल्क के बीच ज्यादा फासले बढ़ें. और मैं इसे थोड़ा पसंद नहीं कर रहा हूं. मैं आपके साथ बहुत ईमानदार हूं. उसने ये कहा, उसने वो कहा. आइए क्रिकेट पर वापस आते हैं. हम और आप बहुत सी अच्छी बात कर सकते हैं.’

ये भी पढ़ें– सस्ता होगा विमान का सफर! कल से हट जाएगी टिकटों के किराए पर लगी 27 महीने पुरानी लिमिट

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आपसे विनती करता हूं, जिस तरह ये प्रोग्राम होता है वो अच्छा नहीं लगता है, वही चीज बार बार रिपीट करना. अगर उसने मेरे सामने ऐसा कहा होता तो उसके लिए बहुत मुश्किल होता. मुझे नहीं पता कि उसने यह कब और कहा कहा. मैंने उससे एक बार बांग्लादेश में भी पूछा था कि उसने ऐसा कहा है या नहीं! तो उसने इनकार कर दिया था.’

अख्तर ने पत्रकार पर नाराजगी जताते हुए अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘दूसरी बात, हमें इस अवसर का जश्न मनाना चाहिए और ऐसा करने के बजाए क्रिकेट के बारे में बात करनी चाहिए. मैं हिंदुस्तान का बहुत सम्मान करता हूं, मैं आपका भी सम्मान करता हूं और मैं कभी भी ऐसी बातें नहीं कहता, जिससे दोनों देशों के बीच मतभेद पैदा हों.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top