All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

एसबीआई कार्ड ने लॉन्च किया ‘Cashback SBI Card’, हर खरीदारी पर मिलेगा तगड़ा कैश बैक, पढ़िए पूरा डिटेल

SBI

एसबीआई कार्ड ने अपने नए कैश बैक कार्ड को कई मायनों में स्पेशल होने का दावा किया है. इस कार्ड से कैशबैक ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह की खरीदारी पर मिलेगा. साथ ही इसमें कैश बैक के लिए किसी शर्त को नहीं रखा गया है.

हाइलाइट्स

बिना किसी मर्चेंट प्रतिबंध के सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5% तक कैशबैक देगा.
इसमें कैश बैक के लिए किसी शर्त को नहीं रखा गया है.
कैश बैक के लिए किसी तरह का मर्चेंट रिस्ट्रिक्शन नहीं लगा रहा है.

नई दिल्ली. एसबीआई कार्ड ने नया ‘कैशबैक एसबीआई कार्ड’ लॉन्च किया है. यह कार्ड अब पहले से ज्यादा कैश बैक देगा. यह हर कार्डधारकों को बिना किसी मर्चेंट प्रतिबंध के सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5% तक कैशबैक देगा. एसबीआई कार्ड ने अपने नए कैश बैक कार्ड को कई मायनों में स्पेशल होने का दावा किया है. इस कार्ड से कैशबैक ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह की खरीदारी पर मिलेगा. साथ ही इसमें कैश बैक के लिए किसी शर्त को नहीं रखा गया है, जैसे फलां कंपनी या फलां प्लेटफॉर्म से प्रोडक्ट खरीदेंगे तो ही कैश बैक मिलेगा.

ये भी पढ़ेंIndian Railways: खुशखबरी! त्योहारी सीजन में रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, बिहार, यूपी, बंगाल के यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा, पढ़ें डिटेल

एसबीआई कार्ड ने दावा किया है कि कैशबैक एसबीआई कार्ड (CASHBACK SBI Card) कैश बैक के लिए किसी तरह का मर्चेंट रिस्ट्रिक्शन नहीं लगा रहा है. कार्डहोल्डर को कहीं से भी, किसी से भी सामान खरीदे, उसको 5 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के कार्ड का दावा है कि यह नया ऑफर कैशबैक को एक नए ही लेवल पर ले जाने वाला है.

‘एसबीआई कार्ड स्प्रिंट’
कंपनी के मुताबिक, टियर 2 और 3 शहरों सहित पूरे भारत के उपभोक्ता डिजिटल एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म ‘एसबीआई कार्ड स्प्रिंट’ के माध्यम से अपने घर में आराम से ‘कैशबैक एसबीआई कार्ड’ के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऑटो-क्रेडिट कैशबैक फैसिलिटी
कंपनी के मुताबिक, कॉन्टैक्टलेस कार्ड पहले साल मार्च 2023 तक स्पेशल ऑफर के तौर पर फ्री है. इसमें कहा गया है, ‘कैशबैक एसबीआई कार्ड’ ग्राहक सभी खर्चों पर अनलिमिटेड 1% कैशबैक अर्जित करेंगे. हर महीने अधिकतम 10 हजार रुपये तक की ऑनलाइन खरीदारी पर 5 फीसदी तक कैशबैक का लाभ मिलेगा. CASHBACK SBI Card में ऑटो-क्रेडिट कैशबैक फैसिलिटी है. इसके चलते स्टेटमेंट जेनरेशन के दो दिन के भीतर आपको अपने SBI Card अकाउंट में कैशबैक मिल जाता है.

ये भी पढ़ेंमाता वैष्‍णो देवी कटरा स्‍टेशन पर बस, टैक्‍सी, ऑटो, रोपवे और हेलीकॉप्‍टर सभी सुविधाएं एक साथ, जानें पूरा प्‍लान

लॉन्च पर बोलते हुए, एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ राम मोहन राव अमारा ने कहा, “कैशबैक एसबीआई कार्ड हमारे कोर कार्ड पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा. हमने सोच-समझकर ‘कैशबैक एसबीआई कार्ड’ तैयार किया है जो ग्राहकों को हर खरीदारी, हर समय और हर जगह कैशबैक देगा. ग्राहक हर दिन और आगामी त्योहारी सीजन के दौरान इसका अधिकतम लाभ उठा सकते हैं.”

सालाना चार्ज
इस कार्ड के रिन्यूअल लिए कार्डहोल्डर को साल में 999 रुपये चार्ज और उस पर लागू टैक्स देना होगा. साल में कम से कम 2 लाख तक की खरीदारी करने वाले कार्डहोल्डर को 999 रुपये का सालाना चार्ज वापस लौटा दिया जाएगा. यह CASHBACK SBI Card VISA प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top