All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Investment Tips: शेयर बाजार में गेम चेंजर साबित होगा ये बिजनेस, Basant Maheshwari ने जताई ग्रोथ की उम्मीद

Basant Maheshwari Tips: शेयर मार्केट (Share Market) में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है. हालांकि बाजार की अगर थोड़ी समझ है तो इस बात का अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि आने वाले टाइम में कौनसा बिजनेस प्रॉफिट दे सकता है. ऐसे में उस बिजनेस से जुड़ी बढ़िया कंपनियों के शेयर (Share) में दांव लगाने से मुनाफा (Profit) भी हासिल किया जा सकता है. इस बीच मार्केट एक्सपर्ट और निवेशक बसंत माहेश्वरी ने अपनी राय रखी है और बताया है कि आने वाले भविष्य में कौनसा बिजनेस ग्रोथ दिखा सकता है.

ये भी पढ़ें:-Share Market: ये शेयर साबित हो सकते हैं ‘छुपे रुस्‍तम’, आने वाले वक्त में दमदार रिटर्न की उम्मीद!

इसमें जताई ग्रोथ की उम्मीद

Basant Maheshwari Wealth Advisers LLP के को-फाउंडर बसंत माहेश्वरी (Basant Maheshwari) ने एक इंटरव्यू के दौरान देश में आने वाले 25 साल में कौनसे बिजनेस को बढ़ावा मिल सकता है, इसके बारे में बताया. आजादी के 75 साल पूरे होने पर बसंत माहेश्वरी ने आने वाले 25 साल को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल (Electric Vehicle) के बिजनेस में ग्रोथ की उम्मीद जताई है.

बसंत माहेश्वरी ने कहा कि लंबी अवधि का निवेश हमेशा फायदेमंद होता है. अगले 25 सालों में तकनीकी में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है. इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल ऑटो सेक्टर (Auto Sector) के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. आने वाले वक्त में इसकी डिमांड में इजाफा देखने को मिलेगा. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल से जुड़े बिजनेस में दांव लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-Indian Railways: अश्विनी वैष्णव कल करोड़ों यात्रियों को देंगे तोहफा, तीसरी वंदे भारत को लेकर होगा खास ऐलान

इन बिजनेस की है लॉन्ग लाइफ

इसके साथ ही बसंत माहेश्वरी ने बताया कि कंज्यूमर रिटेल और बैंकिंग दो ऐसे सेक्टर हैं जो कभी बंद नहीं होंगे. ये बिजनेस हमेशा चलने वाले बिजनेस हैं. उन्होंने कहा कि कंज्यूमर रिटेल और बैंकिंग की लॉन्ग लाइफ है. ऐसे में इन दो सेक्टर की बढ़िया कंपनियों को भी लॉन्ग टर्म के निवेश के लिए चुना जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top