All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सरकार VI के शेयर का भाव 10 रुपये होने पर करेगी हिस्सेदारी का अधिग्रहण

vodafone

मार्केट रेगुलेटर सेबी के मानकों के मुताबिक हिस्सेदारी का अधिग्रहण समान मूल्य पर ही होना चाहिए. वीआईएल के शेयर का भाव 10 रुपये के करीब स्थिर होने के बाद दूरसंचार विभाग हिस्सेदारी अधिग्रहण को मंजूरी देगा.

नई दिल्ली. सरकार कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea) के शेयर का भाव 10 रुपये पर स्थिर हो जाने के बाद इस कंपनी में हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. एक आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई को इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें–  Indian Railways: व‍िंडो ट‍िकट लेने के बाद साथ ले जाना भूल गए हैं तो जान लें भारतीय रेल के खास न‍ियम, वरना क‍िरक‍िरा हो जाएगा सफर!

सूत्र ने कहा, ‘‘मार्केट रेगुलेटर सेबी के मानकों के मुताबिक हिस्सेदारी का अधिग्रहण समान मूल्य पर ही होना चाहिए. वीआईएल के शेयर का भाव 10 रुपये के करीब स्थिर होने के बाद दूरसंचार विभाग हिस्सेदारी अधिग्रहण को मंजूरी देगा.’’

गुरुवार को 9.68 रुपये के भाव पर बंद हुआ शेयर
वीआईएल के शेयर गत 19 अगस्त से ही 10 रुपये के स्तर से नीचे कारोबार कर रहे हैं. गुरुवार को बीएसई में इसका शेयर 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 9.68 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

वोडाफोन आइडिया पर करीब 16,000 करोड़ रुपये की देनदारी
वीआईएल पर सरकार को ब्याज के तौर पर करीब 16,000 करोड़ रुपये की देनदारी है. इसके निदेशक मंडल ने इस देनदारी के एवज में सरकार को 10 रुपये प्रति शेयर के समान भाव पर हिस्सेदारी देने की पेशकश की है.

ये भी पढ़ें–  फर्टिलाइजर बनाने वाली 8 कंपनियों का होगा निजीकरण, इस लिस्ट में किस-किसका नाम? जानिए

वित्त मंत्रालय ने गत जुलाई में इस दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर कंपनी में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इस हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद वीआईएल में सरकार का स्वामित्व करीब 33 फीसदी हो जाएगा जबकि कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.99 फीसदी से घटकर 50 फीसदी से नीचे आ जाएगी.

सरकार ने दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर्स को यह विकल्प दिया था कि एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) की बकाया राशि और लंबित स्पेक्ट्रम किस्तों पर देय ब्याज को हिस्सेदारी के रूप में बदला जा सकता है. वीआईएल पर 30 सितंबर, 2021 तक 1,94,780 करोड़ रुपये का कुल कर्ज था. अप्रैल-जून तिमाही, 2022 के अंत में यह कर्ज बढ़कर 1,99,080 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top