All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट: इथेरियम और टेरा क्लासिक की धूम, बिटकॉइन की चाल काफी धीमी

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 4.25 फीसदी उछाल के साथ 979.52 बिलियन डॉलर हो गया था. इसी समय इथेरियम क्लासिक (Ethereum Classic) और टेरा क्लासिक (Terra Classic – LUNC) में शानदार उछाल आया था.

नई दिल्ली. गुरुवार को ग्लोबल बाजार में हरियाली के साथ ही क्रिप्टो मार्केट में भी उछाल आया. बिटकॉइन में पिछले 24 घंटों में 2.96 फीसदी का उछाल आया है और इसका मार्केट प्राइस 19,300.71 डॉलर पर पहुंच गया है. इसके अलावा इथेरियम में भी अच्छा उछाल देखा गया है.

ये भी पढ़ेंIndian Railways: व‍िंडो ट‍िकट लेने के बाद साथ ले जाना भूल गए हैं तो जान लें भारतीय रेल के खास न‍ियम, वरना क‍िरक‍िरा हो जाएगा सफर!

यह खबर लिखते समय (गुरुवार शाम 5:15) बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 4.25 फीसदी उछाल के साथ 979.52 बिलियन डॉलर हो गया था. इसी समय इथेरियम क्लासिक (Ethereum Classic) और टेरा क्लासिक (Terra Classic – LUNC) में शानदार उछाल आया था.

पिछले 24 घंटों के दौरान इथेरियम में 7.94 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखा गया है. इसका मार्केट प्राइस 1,633.66 डॉलर था. पिछले 7 दिनों में यह क्रिप्टोकरेंसी 3.54 फीसदी बढ़ चुकी है. जबकि बिटकॉइन 7 दिनों में 3 फीसदी से अधिक टूटा है.

टेरा क्लासिक 7 दिन में दोगुना
Terra Classic (LUNC) पिछले 7 दिनों में 96.58 प्रतिशत बढ़ गया है. अगर एक दिन अथवा 24 घंटों में देखें तो यह 62.76 फीसदी उछला है. इसका मार्केट प्राइस 0.0005768 डॉलर पर पहुंच चुका है. 7 दिनों से इथेरियम क्लासिक (Ethereum Classic – ETC) भी चर्चा का विषय है, क्योंकि इसमें 13.56% का उछाल आया है. आज एक दिन में यह 8.38 फीसदी उछला है. इसका मार्केट प्राइस 36.94 डॉलर है.

ये भी पढ़ें5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस कवर काफी है या 1 करोड़ का? जानिए क्या सुझाव देते हैं एक्सपर्ट्स

इन दोनों के अलावा सोलाना (Solana – SOL) और पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) में भी अच्छा उछाल देखने को मिला है. ये दोनों क्रमश: 5.65 प्रतिशत और 3.75 फीसदी का उछाल पिछले 24 घंटों के दौरान पा चुके हैं.

इन क्रिप्टोकरेंसीज़ में आया जबरदस्त उछाल
पिछले 24 घंटों के दौरान 50 हजार डॉलर से अधिक के वॉल्यूम में ट्रेड होने वाली करेंसीज़ में से Bitsubishi (BITSU) में जबरदस्त जम्प देखा गया है. यह इसी समय में 1508.48 फीसदी उछलकर 1,009.49 डॉलर पहुंच गई है. Atmosphere CCG (ATMSSFT) में 335.6 फीसदी का उछाल आया है और इसका मार्केट प्राइस 0.02081 डॉलर हो गया है. तीसरे नंबर पर ज्यादा उछलने वाले कॉइन का नाम है Ravencoin Classic (RVC). 24 घंटों के दौरान यह 271.91 फीसदी उछला है और 0.00008761 डॉलर पर पहुंच चुका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top